
Akshay Kumar Emotional Post: अक्षय कुमार 58 साल के हो गए हैं। 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर में पैदा हुए अक्षय ने अपने बर्थडे पर फैन्स के नाम इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और बेशुमार प्यार देने वाले फैन्स का शुक्रिया अदा किया। अक्षय ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 34 साल हो गए हैं और वे अभी तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस अचीवमेंट का क्रेडिट उन्होंने अपने फैन्स को दिया है। अक्षय ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें फिल्मों से उनके अलग-अलग लुक्स देखने को मिल रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मेकिंग (जन्म) के 58 साल। इंडस्ट्री में 34 साल, 150 से ज्यादा फ़िल्में और अभी भी जारी। उन सभी लोगों के लिए, जिन्होंने मुझपर भरोसा किया, टिकट खरीदीं, मुझे साइन किया, मुझे प्रोड्यूस किया, मुझे डायरेक्ट किया और मेरा मार्गदर्शन किया। यह जितनी मेरी यात्रा है, उतनी ही आपकी भी है। मैं यहां बस आपको आपके हर नेक काम, बिना शर्त सपोर्ट और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए शुक्रिया कहने आया हूं। मैं आपके बगैर कुछ भी नहीं हूं। मेरा जन्मदिन उन सभी के लिए एक डेडिकेशन है, जो अब भी मुझ पर भरोसा करते हैं। प्यार और दुआ। आपका अक्षय। जय महाकाल।"
इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में
अक्षय ने अंत में राहुल नंदा का विशेषतौर पर शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, "बेहद प्रतिभाशाली राहुल नंदा का बहुत-बहुत शुक्रिया. जिन्होंने मेरी जिंदगी के काम को दुनियाभर के मेरे पसंदीदा लोगों, मेरे फैन्स के लिए कैप्चर किया।" बता दें कि राहुल नंदा पब्लिसिटी डिजाइनर हैं। उन्होंने अक्षय कुमार की 'OMG 2', 'राम सेतु', 'कठपुतली' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों के लिए काम किया है।
अक्षय कुमार ने 1987 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'आज' में छोटी सी भूमिका निभाते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। हालांकि, बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'सौगंध' 1991 में आई थी। अक्षय को असली पहचान 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'खिलाड़ी' से मिली। 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सुहाग', 'जानवर', 'धड़कन', 'ऐतराज', 'मुझसे शादी करोगी', 'हेरा फेरी', 'वेलकम', 'हाउसफुल' से लेकर 'केसरी चैप्टर 2' तक उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया। पिछली बार 'हाउसफुल 5' में दिखे अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है। पद्मश्री से सम्मानित अक्षय कुमार 'रुस्तम' और 'पैडमैन' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। 'अजनबी' के लिए उन्हें बेस्ट विलेन और 'गरम मसाला' के लिए बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है।