कौन है Akshay Kumar की सबसे पसंदीदा हीरोइन, 8 फिल्मों में रही को-एक्ट्रेस

Published : Sep 21, 2025, 07:19 PM IST
Akshay Kumar's favorite heroine

सार

अक्षय कुमार ने अपनी पसंदीदा हीरोइन के तौर पर कैटरीना कैफ का नाम लिया। दोनों ने मिलकर 8 फिल्मों में काम किया है जैसे नमस्ते लंदन और सूर्यवंशी। अक्षय की 'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और 3 दिन में ₹40 करोड़ पार कर चुकी है।

Akshay Kumar Favourite Heroine Katrina Kaif: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में शामिल किए जाते हैं। वे तीन दशक से ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अपने दशकों लंबे करियर में उन्होंने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है। अपनी हालिया रिलीज़ 'जॉली एलएलबी 3' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में कुमार से एक फैन ने उनसे पूछा कि उनकी पसंदीदा हीरोइन कौन है।

अक्षय ने बिना देर किए सवाल का जवाब देते हुए एक नाम बताया। उन्होंने कहा, "मेरी पसंदीदा हीरोइन... असल में मैंने सभी के साथ काम किया है।" फिऱ आखिरकार उन्होंने एक नाम लिया, वो कैटरीना कैफ था।

अक्षय कमार और कैटरीना कैफ की फ़िल्में

अक्षय और कैटरीना ने 8 बॉलीवुड फ़िल्मों में साथ काम किया है। ये फ़िल्में हैं: हमको दीवाना कर गए (2006), नमस्ते लंदन (2007), वेलकम (2007), सिंह इज़ किंग (2008), ब्लू (2009), दे दना दन (2009), तीस मार खां (2010), और सूर्यवंशी (2021)।

इससे पहले कपिल शर्मा शो में सूर्यवंशी का प्रमोशन करते हुए कैटरीना ने अक्षय के साथ अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, "मैं अक्षय का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, क्योंकि मेरे शुरुआती दिनों में उन्होंने एक को-एक्टर के तौर पर मेरा बहुत साथ दिया। जब भी मैं कोई शॉट देती थी, वह मेरे सामने खड़े होकर मेरा हौसला बढ़ाते थे। उनके सपोर्ट ने मुझे अपने एक्टिंग स्किल को बेहतर बनाने में मदद की और मैं श्योर कह सकती हूं कि वह उन कुछ एक्टर्स में से एक थे जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।"

ये भी पढ़ें-
Aditya Rikhari के कॉन्सर्ट में हमला? दो लड़कियों ने मचाया जमकर गदर

"जॉली एलएलबी 3" कर रही अच्छा प्रदर्शन

अक्षय की हालिया रिलीज़ "जॉली एलएलबी 3" सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस कोर्टरूम ड्रामा में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास और गजराज राव भी हैं। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित, "जॉली एलएलबी 3" इस लीगल कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी स्टॉलमेंट है। इसमें पार्ट 1 और 2 के दो जॉली पहली बार एक साथ नज़र आ रहे हैं। फिल्म ने तीन दिनों में ₹40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- 

'मैं अपनी औकात पर आ जाता हूं और'.. ऐसा क्यों कहा अक्षय कुमार ने, पढ़ें मजेदार किस्सा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर