अक्षय कुमार फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच वे रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचे, जहां उन्होंने कई मजेदार किस्से शेयर किए। इन्हें सुनकर शो में मौजूद जनता है खूब ठहाके लगाए। उन्होंने पार्टीज में ना जाने का राज भी खोला।

अक्षय कुमार हाल ही में रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचे थे। यहां उन्होंने फिल्में, करियर, पत्नी और खुद से जुड़े कई कहानी-किस्से शेयर किए। वैसे, तो बॉलीवुड पार्टीज और फंक्शन्स में सेलेब्स खूब हिस्सा लेते है, लेकिन अक्षय को ये सब पसंद नहीं है। अक्षय के बारे में ये फेमस हैं कि वे जल्दी सो जाते हैं और सुबह जल्दी उठना पसंद करते हैं। अक्षय ये रुटीन सालों से फॉलो कर रहे हैं। फिलहाल, वे अपनी मूवी जॉली एलएलबी 3 को लेकर लाइमलाइट में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है।

पार्टीज में क्यों नहीं जाते अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार से जब शो में रजत शर्मा ने पूछा कि आप पार्टीज में क्यों नहीं जाते? उन्होंने जवाब दिया- मुझे जल्दी सोने की आदत है और पार्टीज देर रात में होती है। इसी वजह से मैं नहीं जाता, लेकिन ऐसा नहीं है मैं जाना पसंद नहीं करता। रजत शर्मा ने जब उनसे दूसरा सवाल ड्रिंक्स को लेकर पूछा कि आप ड्रिंक्स नहीं करते हैं और सुना है आप एक गिलास वाइन पीकर कंट्रोल खो देते हैं। उन्होंने बढ़ा ही मजेदार जवाब दिया। अक्षय ने कहा- एक बार मैंने थोड़ी सी वाइन पी ली थी तो अपनी औकात पर आ गया था और किचन में जाकर खाना बनाने लगा था। इसलिए मैं इससे दूर रहता हूं। अक्षय की बात सुनकर शो में मौजूद जनता ने खूब ठहाके लगाए। शो में अक्षय ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे जब भी वे फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर जाते हैं तो अपना किचन और शेफ साथ लेकर जाते हैं। उन्हें बाहर का खाना पसंद नहीं है। 

ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बीच क्या है वो खास कोड वर्ड, कब करते हैं इसका यूज?

जॉली एलएलबी कर रही ओटीटी पर ट्रेंड

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 हाल ही में रिलीज हुई। वहीं, इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्में इस वक्त ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं। 2013 में आई अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। वहीं, 2017 में आई अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 को भी जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। दोनों फिल्में इस वक्त जियो हॉटस्टार चार्ट में टॉप 10 में ट्रेंड कर रही हैं। बता दें कि आईएमडीबी में पहले पार्ट को 7.5 और दूसरे पार्ट को 7.2 रेटिंग मिली है। जबकि तीसरी पार्ट को 8.6 रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें... Akshay Kumar को पापा ने क्यों मारे थे तीन चांटे! आर्मी का सपना देखते-देखते कैसे एक्टर बन गए?