नोएडा में आदित्य रिखारी के कॉन्सर्ट में जमकर हंगामा हुआ। दो युवतियों ने एक महिला पर ताबड़तोड़ अंदाज में हमला कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। भीड़ ने बीच-बचाव कर झगड़ा रुकवाया।
Aditya Rikhari Noida Concert Fight Video: सिंगर और गायक-गीतकार आदित्य रिखारी ने शनिवार को नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर में साहिबा, हमदम और समझो ना जैसे हिट गाने गाए। खचाखच भरे ग्राउंड में दर्शक उनके सुरीले गानों का आनंद ले रहे थे। इस बीच रंग में भंग पड़ गया। दरअसल कॉन्सर्ट के बीच में ही उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो युवतियों ने एक महिला पर हमला करना शुरू कर दिया। एक वायरल वीडियो में दो लड़कियां एक महिला पर दनादन लात-घूंसे बरसाती हुई दिख रही हैं। आसपास के लोग तमाशबीन बने हुए हैं। काफी देर तक ये मारपीट चलती रही। हालांकि काफई देर बाद भीड़ ने बीच-बचाव करके इस भीषण लड़ाई को रुकवाया।
'मैं अपनी औकात पर आ जाता हूं और'.. ऐसा क्यों कहा अक्षय कुमार ने, पढ़ें मजेदार किस्सा
आदित्य रिखारी के गानों पर झूमे दर्शक
गायक-गीतकार आदित्य रिखारी ने हाल ही में शनिवार, 20 सितंबर को नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर में अपने हिट गाने साहिबा, हमदम और समझो ना सहित कई गाने गाए। हालांकि, परफॉर्मेंस के बीच में फैन के बीच अफरा-तफरी मच गई, यहां दो युवतियों ने खूब बखेड़ा खड़ा किया। उन्होंने कॉन्सर्ट में मौजूद एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने कहा कि अब तो ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं। मेट्रो में तो हर दिन ऐसी मारपीट होती है। अब महिलाओ में कोई शर्म-हया बची नहीं है। अब तो कानून में भी बदलाव होने चाहिए। अब सबको बराबर मानकर ही कार्रवाई होनी चाहिए।
आदित्य रिखारी के नोएडा कॉन्सर्ट में अफरा-तफरी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शो के दौरान दो युवतियां एक महिला पर बेरहमी से हमला करती दिखाई दे रही हैं। क्लिप में शुरुआत में एक लड़की महिला को मारती हुई दिखाई दे रही है जबकि दूसरी बीच-बचाव करने की कोशिश करती है। कुछ मिनट बाद, दूसरी लड़की भी महिला पर हमला करने लगती है। इसके बाद, भीड़ ने बीच-बचाव करके झगड़ा रोकने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें-
Gulshan Grover कितने पढ़े-लिखे हैं? क्या है दो शादियां करने वाले 'बैडमैन' की दोनों बीवियों का नाम?
