Jolly LLB 3 की कमाई BO पर गिरी औंधे मुंह, बजट निकालने अभी करनी होगी और मशक्कत

Published : Oct 15, 2025, 09:37 AM IST
jolly llb 3 day 26 box office collection

सार

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की रिलीज को 26 दिन हो गए हैं और अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दम निकलता नजर आ रहा है। फिल्म की कमाई अब करोड़ों से लाखों में पहुंच गई है। इसी बीच मूवी का 26वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने शुरुआत से ही अच्छी कमाई और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखी। मूवी की रिलीज को अब 26 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म की कमाई में भी अब भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दो दिन में इसका कलेक्शन करोड़ों से लाखों पर पहुंच गया है। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने 26वें दिन 45 लाख का बिजनेस किया।

जॉली एलएलबी 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी 3 अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। कांतारा चैप्टर 1 की धुरंधर कमाई के बीच भी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने अपनी जगह बनाई और कमाई की। सितंबर में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसने दूसरे दिन 20 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन इसकी कमाई में उछाल देखा गया और इसने 21 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने पहले सोमवार 5.5 करोड़ का कारोबर किया। पहले वीक इसका कलेक्शन 74 करोड़ रहा। दूसरे वीक इसने 29 करोड़ कमाए। तीसरे वीक मूवी ने 7.3 करोड़ का कारोबार किया। 24वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ कमाए। 25वें दिन इसकी कमाई लाखों पर आ गई। इसने 3 लाख का बिजनेस किया। वहीं, 26वें दिन इसने 45 लाख कमाए। मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 113.70 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 166.25 करोड़ कमा लिए है।

ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार-सैफ अली खान ने साथ की 6 मूवीज, 2 को छोड़ सभी BO पर चारों खाने चित्त

बजट निकालने अभी कितना कमाना होगा जॉली एलएलबी 3 को

सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म को 120 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। मतलब बजट निकालने के लिए अभी फिल्म को करीब 7 करोड़ कमाने की और जरूरत है। वैसे आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म के पास रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की थामा की रिलीज से पहले तक की ही वक्त है। थामा 21 अक्टूबर को रिलीज होगी। वैसे, आपको बता दें कि किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट का तकरीबन दोगुना कमाना होता है। इस हिसाब से जॉली एलएलबी 3 को कुल 240 करोड़ का कलेक्शन करना होगा तभी कहीं जाकर ये हिट की कैटेगरी में शामिल होगी।

ये भी पढ़ें... कौन है यह एक्टर, जिसने बॉलीवुड न्यू कमर्स को दे डाली यह बड़ी नसीहत, जानें क्या है वो

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई