
मलाइका अरोड़ा जल्द ही रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'थम्मा' में स्पेशल नंबर 'पॉइजन बेबी' में जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आएंगी। हाल ही में इस सॉन्ग के लॉन्च इवेंट में रश्मिका के साथ मलाइका नजर आईं। इस दौरान किसी की नजर मेन हीरोइन पर गई ही नहीं। बातचीत के दौरान मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की।
मलाइका अरोड़ा ने 'थामा' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में अपने 22 साल के बेटे अरहान खान के डांसिंग स्किल्स के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वो उनके डांस मूव्स की आलोचना करते हैं। मलाइका ने कहा, 'जब वो डांस करता है, तो वो कमाल का होता है। वो लाजवाब है। भगवान का शुक्र है कि उसमें मेरे डांसिंग जीन्स हैं। वो बहुत अच्छा डांस करता है।' इस दौरान मलाइका ने यह भी खुलासा किया कि उनके करियर में अरहान का फेवरेट सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' है। उन्होंने आगे बताया कि अरहान अक्सर कुछ डांस स्टेप्स सीखते हैं और फिर उन्हें दिखाते हैं। उन्होंने बताया, 'फिर वो कहता है कि चलो मम्मी, हम साथ में करते हैं।' मलाइका ने यह भी कहा कि अरहान उनकी परफॉर्मेंस की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते। इस बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा, 'और फिर वो पूरे दिन मेरा मजाक उड़ाता है। वो कहता है, ‘प्लीज, आप ऐसे डांस नहीं कर सकती हैं।’
ये भी पढ़ें..
बेटी रेने को लेकर क्यों भागना चाहती थीं सुष्मिता सेन? सालों बाद किया बड़ा खुलासा
'इक्कीस' से सामने आया अमिताभ बच्चन के नाती का पहला लुक, निभा रहे ये दमदार रोल
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में शादी की थी और करीब 18 साल साथ रहने के बाद 2016 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया। मई 2017 में उनका तलाक कानूनी रूप से पूरा हुआ। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है। उनका जन्म 2002 में हुआ था।