फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने स्टेज पर एक-दूसरे को गले लगाया। अक्षय ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज की तारीफ की। उन्होंने नए कलाकारों को 3-फिल्म डील न करने की सलाह भी दी।

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के स्टेज पर एक्टर अक्षय कुमार और उनके राइवल कहे जाने वाले शाहरुख खान की एक साथ हुई मुलाकात ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अक्षय ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान और उनकी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड', की भी जमकर तारीफ की। इस दौरान दोनों सितारों ने एक-दूसरे को गले लगाया। ऐसे में लोग फिल्म मेकर्स से दोनों को साथ में कास्ट करने की मांग कर दी।

फिल्मफेयर अवार्ड्स के स्टेज पर क्या कह गए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अहमदाबाद में हुए फिल्मफेयर अवार्ड्स के स्टेज पर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड देने पहुंचे थे। इस दौरान जैसे ही वो स्टेज पर आए, शो के होस्ट शाहरुख खान ने उनका वेलकम किया और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद अक्षय ने माइक संभाला और अवॉर्ड देने से पहले दर्शकों से कहा, 'मैं सभी नए कलाकारों से बस इतना कहना चाहता हूं कि तीन फिल्मों से डील न करें। आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखें। यह बहुत अच्छी है!'

ये भी पढ़ें..

बॉबी देओल की अगली फिल्म में 'पुष्पा 2' फेम श्रीलीला की एंट्री, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई सनसनी

इन 6 हीरो संग रिलेशनशिप में रह चुकी हैं तारा सुतारिया, लिस्ट में एक्स सीएम के नाती भी

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में क्या है खास

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में, हीरो आसमान सिंह (लक्ष्य) सोडावाला प्रोडक्शंस के साथ तीन फिल्मों का एक एक्सक्लूसिव डील करता है। करण जौहर (जो खुद का किरदार निभा रहे हैं) उसे एक फिल्म ऑफर करते हैं, जिससे वो मुश्किल में पड़ जाता है। शो में दिखाया गया है कि कैसे आसमान अपने करियर को आगे बढ़ाता है और तीन फिल्मों की इस डील से बाहर निकलने की कोशिश करता है। आपको बता दें लक्ष्य ने इस साल करण जौहर की फिल्म 'किल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है।

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

इससे पहले भी अक्षय कुमार ने आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की तारीफ की थी। वहीं अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो इस समय दो फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। यह दोनों फिल्में प्रियदर्शन के साथ ही हैं। इसमें से पहली फिल्म 'हैवान' है, जिसमें वो सैफ अली खान के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, उनकी दूसरी फिल्म 'हेरा फेरी 3' है, जिसमें वो अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ दिखाई देंगे।