वो साल जब Akshay Kumar की 5 फिल्में हुई रिलीज, सभी हुई महाडिजास्टर

Published : Apr 20, 2025, 06:13 PM IST

2009 में अक्षय कुमार की कई फ़िल्में रिलीज़ हुईं, लेकिन कुछ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। जानिए चांदनी चौक टू चाइना, 8x10 तस्वीर, और ब्लू जैसी फिल्मों के बारे में जो दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहीं।

PREV
111

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि वे काफी लंबे वक्त से हिट के लिए तरस रहे हैं। दरअसल अक्षय कुमार की हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। यहां हम 2009 में रिलीज हुई उन पांच फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो सभी डिजास्टर साबित हुई थी

211

चांदनी चौक टू चाइना

अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की चांदनी चौक टू चाइना (CC2C ) 2009 में रिलीज मार्शल आर्ट बेस्ड एक्शन कॉमेडी फिल्म है। चीन, बैंकॉक और थाईलैंड में इसकी शूटिंग हुई थी।

311

चांदनी चौक टू चाइना की कास्ट 80 करोड़ में शूट हुई थी। इसने महज 12 करोड़ रुपए कमाए थे।

411

अक्षय कुमार और आयशा टाकिया की 8 x 10 तस्वीर मूवी 2009 में रिलीज हुई थी। इसमें एक तस्वीर के जरिेए हत्या की गु्त्थी सुलझाई जाती हैं।

511

sacnilk.com पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस मूवी में ₹ 35 करोड़ का बजट आय़ा था। फिल्म ने 20 से 21 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म डिजास्टर बन गई थी।

611

अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर कमबख़्त इश्क़ 3 जुलाई 2009 को रिलीज हुई थी। थ्रिलर लव स्टोरी मेंआफ़ताब शिवदेसानी, अमृता अरोड़ा भी अहम रोल में थे।

711

सब्बीर खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस मूवी को 60 करोड़ की लागत से बनाया गया था। sacnilk.com के मुताबित इसने ₹ 47.06 Cr की कमाई की थी।

811

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित दे दना दन अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, कैटरीना कैफ, समीरा रेड्डी और नेहा धूपिया जैसे कलाकार थे। कॉमेडी मूवी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था।

911

दे दनादन प्रियदर्शन ने लिखी और डायरेक्ट की थी। sacnilk.com के मुताबिक 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 48 करोड़ की कमाई की थी।

1011

संजय दत्त, अक्षय कुमार, लारा दत्ता और ज़ायेद खान स्टारर ब्लू मूवी को अंडरवाटर शूट किया गया था। हॉलीवुड फ़िल्म इनटू द ब्लू (2005) पर बेस्ड मूवी को 190 करोड़ के बजट में शूट किया गया था।

1111

अमेरिकी राइटर जोशुआ लुरी और ब्रायन एम सुल्लिवन ने ब्लू का स्क्रीन प्ले और कहानी लिखी थी। एंथनी डीसूज़ा द्वारा निर्देशित ये मूवी 16 अक्टूबर 2009 को रिलीज हुई थी, जो बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। इसने महज 62.65 करोड़ की कमाई की थी।

Read more Photos on

Recommended Stories