67 साल के अनुपम खेर की 'बॉडी' देख अक्षय कुमार ने लिए मजे, बोले- आपने कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया

Published : Jan 24, 2023, 05:43 PM IST
Anupam Kher

सार

अनुपम खेर की नई फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' 11 फ़रवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, जिसमें अनुपम खेर का बॉडी बिल्डर अवतार सभी को हैरान कर रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' (Shiv Shastri Balboa) का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर में अनुपम खेर का चेहरा हॉलीवुड फिल्म 'रॉकी' से सिलवेस्टर स्टैलोन की बॉडी पर चिपकाया गया है। पोस्टर में सिल्वेस्टर के हाथों में बॉक्सिंग ग्लब्स नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर का यह पोस्टर बेहद मजेदार हैं और इसे देखने के बाद अक्षय कुमार ने जो रिएक्शन दिया है, वह और भी मजेदार है।

अनुपम खेर ने लिखा- मेरी अगली फिल्म

67 साल के अनुपम खेर ने पोस्टर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "मेरी अगली रिलीज़ होने वाली फ़िल्म का नाम है 'शिव शास्त्री बलबोआ'। ये एक साधारण इंसान के असाधारण व्यक्तित्व की कहानी है।ये आपको हंसाने के साथ साथ आपके दिल में एक खूबसूरत भावना भी जगाएगी।आत्मविश्वास की। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जय हो।"

अक्षय कुमार का रिएक्शन- अब बंद भी करो

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अनुपम खेर की फिल्म का पोस्टर साझा किया और कैप्शन में लिखा है, "डियर अनुपम खेर। अब बंद भी कीजिए। मैंने आपको बॉडी बनाने को कहा था। पर आपने तो कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया। पोस्टर रोचक दिख रहा है। शिव शास्त्री बलबोआ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। लगे रहो।"

अनिल कपूर ने किया ऐसे रिएक्ट

अनुपम खेर के खास दोस्त और अभिनेता अनिल कपूर ने भी पोस्टर पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, "शिव शास्त्री बलबोआ के साथ हम में से हर एक के अंदर के नायक का जश्न मनाने का इंतजार नहीं कर सकता। अनुपम खेर आपकी बेल्ट में क्या दमदार नॉच है।"

फिल्म में इन स्टार्स का अभी अहम रोल

बात ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ की करें तो इसे इंडियन-अमेरिकन डायरेक्टर अजायन वेणुगोपालन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नर्गिस फखरी और शारिब हाशमी की भी अहम भूमिका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह अंग्रेजी भाषा की फिल्म है, जिसे हिंदी में भी डब करके रिलीज किया जा सकता है। पिछले साल अनुपम खेर ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वे नीना और एक डॉग के साथ नजर आ रहे थे। अनुपम की अन्य अपकमिंग फिल्मों में 'द वैक्सीन वॉर', 'मेट्रो इन डिनो', 'इमरजेंसी' और 'कुछ खट्टा हो जाए' जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

और पढ़ें…

हंसा-हंसाकर लोटपोट करने आ रही 'चूचा' की टोली, जानिए कब रिलीज होगी 'Fukrey 3'

SHOCKING:विदेश में घर खरीदने नोरा फतेही ने महाठग से ली मोटी रकम? सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा

विदेशों में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनी 'पठान', भारत में 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ा!

बेटी के फेरों में आंसू नहीं रोक पाए सुनील शेट्टी, पूरी सेरेमनी के दौरान भीगी रहीं अन्ना की पलकें

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

New Year's Eve Party 2026: ये 8 गाने कर देंगे थिरकने मजबूर, प्ले लिस्ट में करें शामिल
ना दाढ़ी, ना मूंछ, पापा धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नए लुक में दिखे सनी देओल