SHOCKING:विदेश में घर खरीदने नोरा फतेही ने महाठग से ली मोटी रकम? सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा

नोरा फतेही ने हाल ही में दावा किया था कि सुकेश चंद्रशेखर उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके लिए उसने उन्हें बड़े घर और लग्जरी लाइफस्टाइल का लालच दिया था। लेकिन सुकेश का कहना है कि नोरा पहले ही उनसे घर के लिए पैसे ले चुकी हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jan 24, 2023 9:08 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को लेकर बड़ा दावा किया है। उसकी मानें तो एक्ट्रेस ने पिछले साल मोरक्को में घर खरीदने के लिए उससे पैसे लिए थे। सुकेश का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब हाल में नोरा ने यह दावा किया कि सुकेश ने उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड बनने के लिए बड़े घर और लग्जरी लाइफस्टाइल देने का प्रलोभन दिया था। नोरा ने अपने बयान में यह दावा भी किया है कि सुकेश ने अपनी करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए उनसे अनुचित फेवर भी मांगा था। सुकेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी और नोरा फतेही के दावे पर पलटवार किया।

नोरा ने ली मोटी रकम!

सुकेश ने कहा, "आज वह कह रही है कि मैंने उससे घर का वादा किया था, लेकिन वह मोरक्को के केसब्लांका में खुद के और अपने परिवार के लिए घर खरीदने के लिए मुझसे मोटी रकम ले चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दिए गए बयान के बाद क़ानून से बचने के लिए अब वह ऐसी कहानियां बना रही है।"

'यह बहुत बड़ा झूठ'

सुकेश ने कहा, "नोरा दावा करती है कि उसे कार नहीं चाहिए या यह अपने लिए नहीं चाहिए। यह बहुत बड़ा झूठ है। वह मेरी जान के पीछे पड़ी थी कि उसे कार बदलना थी, क्योंकि CLA के रूप में वह बेहद सस्ती लग रही थी। इसलिए मैंने उसकी चुनी हुई कार उसे दी। चैट्स और स्क्रीनशॉट्स ईडी के पास बहुत अच्छे से मौजूद हैं। इसलिए इसमें कोई झूठ नहीं है। असल में मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था, लेकिन यह कार स्टॉक में नहीं थी और उसे अर्जेंट में कार चाहिए थी। इसलिए मैंने उसे बीएमडब्ल्यू एस-सीरीज दे दी, जिसे उसने लंबे समय तक यूज किया। चूंकि वह नॉन इंडियन थी, इसलिए उसने मुझसे अपने सबसे अच्छे दोस्त के पति बॉबी के नाम पर इसे रजिस्टर कराने को कहा था। मेरे और नोरा के बीच कभी प्रोफेशनल लेनदेन नहीं हुआ। सिवाय एक बार के, जो कि वह दावा करती है कि उसने मेरे चिंता फाउंडेशन द्वारा होस्ट किए गए एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया था, जिसके लिए उसकी एजेंसी को आधिकारिक तौर पर भुगतान किया गया था। "

अगली सुनवाई 15 फ़रवरी को

सुकेश चंद्रशेखर का मनी लॉन्ड्रिंग केस दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में लंबित है। सोमवार को इस मामले पर जिरह होनी थी, लेकिन इसे किसी कारण टाल दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 15 फ़रवरी को होगी।

और पढ़ें…

विदेशों में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनी 'पठान', भारत में 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ा!

बेटी के फेरों में आंसू नहीं रोक पाए सुनील शेट्टी, पूरी सेरेमनी के दौरान भीगी रहीं अन्ना की पलकें

दीपिका पादुकोण ने दीं शाहरुख़ से ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म, पठान HIT हुई तो भी SRK रहेंगे इस मामले में पीछे

दीपिका पादुकोण ने बताया 'बेशरम रंग' गाने की शूटिंग का अनुभव, बोलीं- यह मेरे लिए काफी मुश्किल था

Read more Articles on
Share this article
click me!