अजय देवगन की फिल्म Bholaa के टीजर ने रिलीज होते ही मचाया बवाल, देखने वालों को खड़े हुए रोंगटे

Published : Jan 24, 2023, 12:56 PM IST
ajay devgn tabu film bholaa second teaser out KPJ

सार

अजय देवगन की फिल्म भोला का दूसरा टीजर कुछ ही देर रिलीज किया गया। टीजर ने रिलीज के साथ इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। फिल्म में अजय के साथ तब्बू लीड रोल में है। बता दें कि यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये साउथ फिल्म कैथी का रीमेक हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला (Bholaa) का दूसरा टीजर कुछ मिनट पहले ही रिवील किया गया। सामने आया टीजर जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और एडवेंचर से भरा पड़ा है। रिलीज के साथ भोला का टीजर सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। अभी तक जिसने भी इसे देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। वहीं, दूसरी ओर फैन्स भी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म भोला में अजय एक अलग ही किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अजय एक कैदी का रोल प्ले कर रहे हैं तो तब्बू (Tabu) पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। अजय ने फिल्म का दूसरा टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने टीजर शेयर कर लिखा- जब एक चट्टान सौ शैतान से टकराएंगी.. भोला टीजर 2 आउट।

 

 

साउथ फिल्म कैथी की रिमेक है अजय देवगन की भोला

आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म भोला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। बता दें कि हाल ही में फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा की गई थी, जिसमें कार्थी की जगह कमल हासन नजर आएंगे। बात भोला की कहानी की करें तो ये ड्रग माफिया पर बेस्ड है। फिल्म में बाप-बेटी के बीच की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी। फिल्म को अजय देवगन ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय-तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल और शरद केलकर भी है।

भोला के टीजर पर फैन्स ने किए कमेंट्स

फिल्म भोला का टीजर हर किसी के रोंगड़े खड़े हो गए हैं। एक ने टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा- जय भोलेनाथ। एक अन्य ने लिखा- वो फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन शानदार तरीके से काम कर रहे हैं। एक बोला- फिर एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आ रहे हैं अजय। एक ने कहा- साउथ फिल्मों की डार्क थीम अब बॉलीवुड में पॉपुलर हो रही है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुपरस्टार अजय देवगन की एक और ब्लॉकबस्टर। एक ने अजय देवगन की तारीफ करते हुए लिखा- ब्लॉकबस्टर फिल्म है सर, आप ग्रेट एक्टर हो और डायरेक्टर तो बवाल हो। एक बोला- ये तो आग लगा देगा भाई।

 

ये भी पढ़ें..

क्या 5 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख खान घबराए, Pathaan की रिलीज से पहले हर दिन कर रहे 1 काम

8 PHOTOS: सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में सलमान खान का स्वैग, ऐश्वर्या-अभिषेक सहित ये सेलेब्स भी दिखे

रिलीज से पहले Pathaan ने बनाया धांसू रिकॉर्ड, 1 मामले में WAR को पछाड़ा, अब इन 2 मूवी से टक्कर

 

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी