सलमान खान का जबरदस्त माइंड गेम, SRK की पठान का उठाया फायदा, ऐसे देंगे फैन्स को डबल ट्रीट

सलमान खान ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर बताया कि उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर कब और कहां रिलीज होने वाला है। उन्होंने अपनी फिल्म के टीजर को रिलीज करने के लिए जबरदस्त माइंड गेम खेला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) ने माइंड गेम खेलते हुए कुछ देर पहले एक ट्वीट किया और बताया कि उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का टीजर कब और कहां रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि सलमान की फिल्म का टीजर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) के साथ रिलीज किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- #KisiKaBhaiKisiKiJaan का टीजर अब देखो बड़े पर्दे पर 25 जनवरी को। इसके साथ ही उन्होंने अपना एक नया लुक भी रिवील किया। शेयर की फोटो में सलमान के चेहरा उनके बड़े और बिखरे बालों के बीच छुपा नजर आ रहा है। वहीं, बढ़ी दाढ़ी और नशीली आंखों के साथ वह बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं।

 

Latest Videos

 

देशभर में रिलीज होगा किसी का भाई किसी की जान का टीजर

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के मेकर्स ने दर्शकों को अट्रैक्ट करने के लिए फिल्म पठान के साथ अपनी फिल्म के टीजर को आउट करने का प्लान बनाया है। फिल्म के टीजर को पठान के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा इसे यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि फैन्स लंबे समय से सलमान की इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें सलमान के साथ वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं। फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है और इसके प्रोड्यूसर सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन हैं। एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

लंबे समय से सलमान खान ने नहीं दी हिट फिल्म

आपको बता दें कि 2019 में आई फिल्म सलमान खान की फिल्म भारत उनकी आखिरी हिट फिल्म थी। इसके बाद उनकी जितनी भी फिल्में जैसे दबंग 3, राधे, अंतिम, गॉडफादर सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं, बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वह किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 के साथ पठान में कैमियो करते नजर आएंगे। फैन्स उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें..

खास होगा Athiya Shetty-KL Rahul का वेडिंग आउटफिट, केले के पत्तों पर परोसा जाएगा मेहमानों को खाना

सुनील शेट्टी ने दुल्हन की तरह सजाया खंडाला हाउस, इतने बजे शादी के बंधन में बंधेंगे अथिया-केएल राहुल

आखिर कैसे BOX OFFICE पर साउथ की 4 फिल्में कमा पाई 700 Cr, जानें देश-विदेश में HIT होने का फंडा

वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts