तैमूर की तरह दिखने लगा है करीना का छोटा बेटा, कभी मां तो कभी पापा की गोद में दिखे छोटे नवाब जेह

Published : Jan 22, 2023, 08:10 PM ISTUpdated : Jan 22, 2023, 08:13 PM IST
Kareena Kapoor Son

सार

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान का छोटा बेटा जेह उर्फ जहांगीर 2 साल का होने वाला है। हाल ही में जेह की बुआ सबा अली खान ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो हूबहू अपने बड़े भैया तैमूर की तरह गोल-मटोल लग रहे हैं।

Kareena Saif Son Jeh Latest Pics: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान का छोटा बेटा जेह उर्फ जहांगीर अली खान 2 साल का होने वाला है। हाल ही में जेह की बुआ सबा अली खान ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो हूबहू अपने बड़े भैया यानी तैमूर की तरह दिख रहे हैं। जेह भी अब तैमूर की तरह गोल-मटोल लगने लगे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सबा अली खान ने लिखा- Daddy's Darling, Mama's Munchkin...?

कभी मां तो कभी पापा की गोद में दिखे जेह : 
सबा अली खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें जेह रेड कलर की पैंट और ग्रे कलर की टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं। जेह प्राइवेट जेट के अंदर कभी मम्मी करीना तो कभी पापा सैफ की गोद में बैठे दिख रहे हैं। जेह के हाथ में ब्लू कलर की एक वॉटर बॉटल भी नजर आ रही है। वहीं, इस दौरान करीना नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। जेह की फोटो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

जेह का शाही अंदाज देख लोगों ने किए कमेंट : 
जेह की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- ओह माय गॉड, क्या जीन्स है। वहीं एक और शख्स ने कहा- क्यूटीपाइ लिटिल जेह। एक शख्स बोला- जिंदगी हो तो ऐसी, वरना न हो। हालांकि, कुछ लोगों ने तैमूर की तुलना में जेह को कम सुंदर भी कहा। बता दें कि जेह का जन्म 21 फरवरी, 2021 को हुआ था। अगले महीने जेह 2 साल के हो जाएंगे।

जेह के बर्थडे पर करीना ने शेयर की थी ये फोटो :

बता दें कि करीना कपूर ने छोटे बेटे जेह के फर्स्ट बर्थडे पर एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो में जेह बड़े भैया तैमूर के पीछे-पीछे घुटनों के बल चलते नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों की पीठ दिख रही है। करीना ने इसे शेयर करते हुए लिखा था- भाई! मेरे लिए रुको, मैं आज एक साल का हो गया हूं, चलो एक साथ दुनिया घूमते हैं…अम्मा भी हमारे साथ होगी, जो हमारे पीछे आ रही हैं्र। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। माय लाइफ। मेरा बेटा। मेरा शेर।

ये भी देखें : 

7 PHOTOS: पिंक ब्रालेट में TV की नागिन का बोल्ड अवतार, तिरछी नजरों से मौनी ने चलाए तीर तो आहें भरते दिखे लोग

Tarak Mehta: दयाबेन संग बाघा भाई की फोटो देख हैरान हुए लोग, एक बोला- सेठानी के साथ मस्ती नहीं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Disha Patani को फिर हुआ प्यार? क्या 5 साल छोटे इस सिंगर को कर रहीं डेट
Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन