
Abhay Deol Anurag Kashyap Fight: अनुराग कश्यप और अभय देओल के बीच का झगड़ा एक बार फिर सामने आ गया है। अभय देओल ने एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप को झूठा और जहरीला इंसान बताया है। बता दें कि अभय देओल ने ये बात अनुराग कश्यप की उस बात का जवाब देते हुए कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि शूटिंग के दौरान अभय देओल 5 स्टार होटल में रहने की जिद्द करते थे। बता दें कि अभय देओल ने 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' में काम किया है।
सरासर झूठ फैला रहे अनुराग कश्यप :
अभय देओल ने अनुराग कश्यप के सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वो जहरीले इंसान हैं और बेवजह में झूठ फैला रहे हैं। बता दें कि 2020 में अनुराग कश्यप ने अभय देओल संग काम करने के सवाल पर कहा था कि देव डी में उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल भरा था। जब फिल्म से जुड़े सभी लोग पहाड़गंज के एक होटल में रुके थे, तो अभय देओल 5 स्टार होटल में रहते थे। उनके इसी बर्ताव के चलते कई डायरेक्टरों ने अभय से दूरियां बना लीं।
ऐसे जहरीले इंसान को इग्नोर करने में ही भलाई :
सनी देओल के कजिन अभय देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं उन लोगों में से हूं, जो हमेशा अपनी भावनाओं को सामने रखता है। लेकिन कई बार लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं। अनुराग कश्यप को भी मैंने सबक सिखाया था। बाद में मैं खुद ही उन्हें इग्नोर करने लगा, क्योंकि वो जहरीले शख्स हैं। ऐसे झूठे और जहरीले आदमी को इग्नोर करना ही ठीक है। मैंने उनसे कभी फाइव स्टार होटल में रहने की जिद नहीं की, बल्कि वो खुद मुझसे कहते थे कि तुम देओल फैमिली के स्टार हो, इसलिए अच्छे होटल में रहो।
इन फिल्मों में नजर आए अभय देओल :
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभय देओल आखिरी बार 2022 में आई मूवी जंगल क्राइ में नजर आए थे। इसमें उन्होंने रुद्र का रोल प्ले किया था। वहीं, 2023 में उनकी वेबसीरिज ट्रायल बाय फायर आने वाली है। अभय देओल ने 2005 में फिल्म 'सोचा ना था' से करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके अपोजिट आयशा टाकिया थीं। इसके बाद उन्होंने आहिस्ता आहिस्ता, ओय लकी लकी ओय, देव डी, आयशा, चक्रव्यूह, रांझणा, हैप्पी भाग जाएगी और वेले जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी देखें :
Tarak Mehta: दयाबेन संग बाघा भाई की फोटो देख हैरान हुए लोग, एक बोला- सेठानी के साथ मस्ती नहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।