सार
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर चुका हर एक किरदार घर-घर में मशहूर है। हाल ही में बाघा यानी तन्मय वेकारिया ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो दयाबेन यानी दिशा वाकाणी के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
Tarak Mehta ka ooltah chashmah: पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर चुका हर एक किरदार घर-घर में मशहूर है। चाहे फिर दयाबेन हों, या जेठालाल या उनका नौकर बाघा। लोग इन्हें इनके असली नाम की जगह स्क्रीन नेम से ज्यादा जानते हैं। हालांकि, पिछले 14 साल से लगातार चल रहे इस सीरियल में अब कई किरदार बदल चुके हैं, लेकिन शो की पॉपुलैरिटी बरकरार है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वाकाणी और वाघा यानी कि तन्मय वेकारिया नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं।
तारक मेहता सीरियल की दयाबेन और वाघा की थ्रोबैक फोटो को खुद तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस तस्वीर में दयाबेन यानी दिशा वाकाणी ब्लू कलर के सूट में नजर आ रही हैं। वहीं बाघा यानी तन्मय वेकारिया उन्हें घूरते हुए दिख रहे हैं। दोनों की इस तस्वीर पर लोग जमकर फनी कमेंट्स कर रहे हैं।
जेठाभाई खाट खड़ी कर देंगे :
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बाघा बेटा, सेठानी के साथ मस्ती नहीं। वहीं एक और शख्स ने कहा- जेठालाल खाट खड़ी कर देगा। एक यूजर ने लिखा- जेठालाल आपकी लोकेशन खोज रहे हैं। वहीं एक और यूजर ने कहा- लगता है जेठा भाई आज दुकान पर है। एक यूजर ने लिखा- बस इसीलिए सेठजी आपकी सैलरी नहीं बढ़ाते हैं। वहीं कई लोग दयाबेन को बेहद मिस कर रहे हैं और चाहते हैं कि वो वापस शो में आ जाएं।
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता हैं बाघा :
बाघा यानी तन्मय वेकारिया ने फोटो शेयर कर ये भी बताया है कि ये तस्वीर तब की है, जब दोनों थिएटर किया करते थे। बता दें कि तन्मय गुजराती हैं और लंबे समय तक थिएटर में काम कर चुके हैं। 41 साल के तन्मय रियल लाइफ में शादीशुदा हैं और उनके 2 बच्चे जिशान और वृष्टि हैं। तन्मय की पत्नी का नाम मित्सु है। बता दें कि तन्मय वेकारिया 2006 में मशहूर टीवी सीरियल FIR में भी काम कर चुके हैं।
जेठालाल के वफादार कर्मचारी हैं बाघा :
तन्मय वेकारिया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल की दुकान 'गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स' में एक सीधे-सादे और वफादार कर्मचारी का किरदार निभाते हैं। जेठालाल और दयाबेन उन्हें अपने परिवार का ही हिस्सा मानते हैं। यही वजह है कि गोकुलधाम सोसायटी में होने वाले हर एक कार्यक्रम में बाघा भी मौजूद रहता है।
ये भी देखें :