क्या शाहरुख़ खान हैं अंतिम सुपरस्टार? एक्टर के दावे पर कार्तिक आर्यन ने दिया करारा जवाब

Published : Jan 22, 2023, 01:27 PM IST
Kartik Aaryan VS Shah Rukh Khan

सार

'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों के शहजादा बने कार्तिक आर्यन खुद को हीरो नंबर वन मानते हैं और शाहरुख़ खान के उस दावे का भी खंडन करते हैं, जिसमें वे खुद को आखिरी सुपरस्टार बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का मानना है कि जब तक लोग फ़िल्में देखते रहेंगे, तब तक इंडस्ट्री में सुपरस्टार बनते रहेंगे। उन्होंने यह बात शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के उस दावे के जवाब में कही, जिसमें उन्होंने खुद को आखिरी सुपरस्टार बताया है। दरअसल, कार्तिक हाल ही में रजत शर्मा के पॉपुलर शो 'आपकी अदालत' (Aap Ki Adalat) में पहुंचे थे। इस दौरान रजत ने उनसे उनकी पर्सनल ओर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए और उन्होंने भी बड़े रोचक अंदाज में इनके जवाब दिए।

खुद को आखिरी सुपरस्टार बताते हैं शाहरुख़?

बातचीत के दौरान रजत शर्मा ने शाहरुख़ खान का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "शाहरुख़ खान अपने आपको कहते हैं कि मैं अंतिम सुपरस्टार हूं। मेरे आगे कोई सुपरस्टार नहीं होगा।" इस पर रिएक्शन देते हुए कार्तिक ने कहा, "मैं किसी से तुलना नहीं करना चाहूंगा। मैं उनका (शाहरुख़ खान) बहुत बड़ा फैन हूं।उन्होंने अपनी बहुत बड़ी लेगेसी क्रिएट की है, जिसका मैं खुद दीवाना हूं। सुपरस्टार तो जनता बनाती है। लोगों का प्यार बनाता है और मैं इस मामले में लकी हूं। लोगों ने मुझे बनाया है। जब तक लोग फ़िल्में देखते रहेंगे, सुपरस्टार बनते रहेंगे।"

खुद को हीरो नंबर वन मानते हैं कार्तिक

बातचीत के दौरान जब रजत ने कार्तिक से पूछा कि 'भूल भुलैया 2' हिट होने के बाद से वे खुद को हीरो नंबर वन मानने लगे हैं तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं तो बहुत पहले से मानता हूं। धीरे-धीरे सबको पता चल रहा है। मुझे इनका (ऑडियंस) का प्यार चाहिए। मैं इसका भूखा हूं।" इस पर कार्तिक से कहा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में एक शहंशाह (अमिताभ बच्चन) हैं, एक बादशाह (शाहरुख़ खान) हैं और एक भाईजान (सलमान खान) हैं, इसके ऊपर की जगह खाली नहीं है तो उन्होंने जवाब दिया, “शहजादा तो एक ही है।”

शाहरुख़-सलमान से जुड़े किस्से भी सुनाए

कार्तिक ने बातचीत के दौरान बताया कि जब वे मुंबई पहुंचे थे तो पहले दिन ही शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। उनके मुताबिक़, शाहरुख़ वहां से अपनी गाड़ी से निकले और लोगों कि ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते हुए चले गए। इस पर कार्तिक को लगा था कि उन्होंने उन्हें देखा। यह सोचकर वे बेहद खुश थे कि शाहरुख़ ने उन्हें देख लिया है और उनका मुंबई आना सफल हो गया है। इसी रोज कार्तिक गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान को देखने भी पहुंचे थे। लेकिन उस दिन वहां भीड़ ज्यादा होने की वजह से लाठीचार्ज हो गया था और उन्होंने वहां से भागकर खुद को बचाया था।

और पढ़ें…

कार्तिक आर्यन क्यों कर रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल? जानिए एक्टर ने क्या जवाब दिया

शाहरुख़ खान की 8 बड़े बजट की फ़िल्में, बॉक्स पर 3 तो लागत भी नहीं निकाल पाईं

'बड़े मियां छोटे मियां' के मुहूर्त में मस्ती के मूड में दिखे अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ, देखें 6 PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल