कार्तिक आर्यन क्यों कर रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्मों के सीक्वल? जानिए एक्टर ने क्या जवाब दिया

कार्तिक आर्यन 2022 में अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया' के सीक्वल में नजर आए। चर्चा है कि वे 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट में भी अक्षय कुमार को रिप्लेस कर रहे हैं। तो क्या वाकई कार्तिक अक्षय की फ़िल्में छीन रहे हैं?

Gagan Gurjar | Published : Jan 22, 2023 6:22 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए अभी 12 साल हुए हैं और उनकी गिनती सबसे सफल एक्टर्स में होने लगी है। खासकर उनकी तुलना 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अक्षय कुमार (Akshay kumar) से होती है, जो आज की तारीख में सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। लेकिन कार्तिक पर यह आरोप भी लग रहा है कि वे अक्षय कुमार से उनकी फ़िल्में छीन रहे हैं। खासकर 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद जब यह चर्चा शुरू हुई कि वे अक्षय कुमार स्टारर एक अन्य फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट में भी उन्हें रिप्लेस कर रहे हैं तो आरोपों को और बल मिल गया। लेकिन खुद कार्तिक इस बारे में क्या सोचते हैं? इसका जवाब उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान दिया।

मैं अक्षय कुमार सर का बड़ा फैन हूं : कार्तिक

दरअसल, कार्तिक आर्यन पत्रकार रजत शर्मा के पॉपुलर शो 'आपकी अदालत' में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि वे अक्षय कुमार द्वारा की गई फिल्मों का सीक्वल क्यों कर रहे हैं? जवाब में कार्तिक ने कहा, "मैं खुद भी अक्षय कुमार सर का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और अब भी हूं। यह प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर का कॉल होता है। मैं ये रोल नहीं करना चाहता, बल्कि मुझे ऑफर मिल जाते हैं। प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को लगता है कि वे सीक्वल मेरे कंधों पर डाल सकते हैं। उनको पता है कि मैं कितना क्रिएटिव हूं और कितना क्रिएटिवली इसमें इन्वॉल्व होऊंगा। उसकी वजह से कई बार सीक्वल में परफॉर्म करने का प्रेशर ज्यादा होता है। हो सकता है कि प्रोड्यूसर्स ने मेरा काम देखा हो और उन्हें लगा हो कि मैं सीक्वल में बेहतर तरीके से परफॉर्म कर सकता हूं। फिर चाहे जॉनर कोई भी हो रोमांस, हॉरर कॉमेडी हो या फिर कॉमेडी।"

क्यों बेशर्म होकर प्रोड्यूसर्स से काम मांगते हैं?

इस बातचीत के दौरान जब कार्तिक से पूछा गया कि इतने बड़े सुपरस्टार बनने के बाद भी वे बेशर्मी से प्रोड्यूसर्स के घर जाकर काम क्यों मांगते हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, "बेशर्म तो मैं हूं और ये जरूरी भी है। मुझे लगता है कि वोकल होना जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि फिल्म बन रही है और उसके लिए कास्टिंग ढूंढ रहे हैं, जिसमें वे अलग जोन में ले जाना चाहते हैं। लेकिन मैं कई बार उनको अपने जोन में ले जाने की कोशिश कर लेता हूं और वो हुआ भी है।

कार्तिक आर्यन की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'भूल भुलैया 2' में दिखाई दिए थे, जबकि उनकी एक अन्य फिल्म 'फ्रेडी' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' है, जो 10 फ़रवरी को रिलीज होगी। वहीं, उनकी एक अन्य फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान की 8 बड़े बजट की फ़िल्में, बॉक्स पर 3 तो लागत भी नहीं निकाल पाईं

'बड़े मियां छोटे मियां' के मुहूर्त में मस्ती के मूड में दिखे अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ, देखें 6 PHOTOS

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब