
एंटरटेनमेंट डेस्क. बड़े पर्दे पर एक और नई जोड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) पहली बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar Trailer)में दोनों साथ नजर आएंगे। मूवी का धमाकेदार ट्रेलर 23 जनवरी यानी सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। रोमांटिक -कॉमेडी फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री गजब की लग रही है।
लव और कॉमेडी का तड़का लगाएं रणबीर और श्रद्धा
लव रंजन की इस फिल्म के जरिए श्रद्धा कपूर लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ट्रेलर में लव और कॉमेडी का तड़का लगाते दिख रहे हैं। ट्रेलर देखकर आप भी कहेंगे कि दोनों अपने-अपने किरदार में काफी जम रहे हैं। एक्टर की केमिस्ट्री पिछले किसी भी अदाकारा की तुलना में श्रद्धा के साथ कम नहीं लग रही है। बचपन की दोस्ती की बॉन्डिंग बड़े पर्दे पर पहली बार दिखने जा रही हैं।
बचपन का याराना पहली बार पर्दे पर दिखेगा
दरअसल, श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर बचपन के दोस्त हैं। दोनों के पित ऋषि कपूर और शक्ति कपूर कई मूवी में एक साथ काम कर चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर से समझ सकते हैं कि दोनों की इतनी खूबसूरत केमिस्ट्री कैसे दिख रही हैं। फिल्म में दोनों के बीच कई किस (Kiss) सीन्स हैं। इतना ही नहीं श्रद्धा कपूर इस मूवी में काफी बोल्ड ड्रेस पहनी नजर आएंगी।
बोनी कपूर इस मूवी के जरिए करेंगे एक्टिंग में डेब्यू
फिल्म में एक सरप्राइज एलिमेंट भी है। वो है बोनी कपूर। जी हां फेमस फिल्ममेकर पहली बार इस मूवी के जरिए एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। लव रंजन की इस मूवी का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। रोमांटिक कॉमेडी मूवी होली के मौके पर यानी 8 मार्च को रिलीज होगी। बता दें कि पिता बनने के बाद रणबीर कपूर बड़े पर्दे पर इस फिल्म में दिखाई देंगे। इनकी पिछली फिल्म ब्रह्मास्त्र-पहला भाग शिवा सुपरहिट रही है। इस मूवी में शिवा के किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इसके अगले पार्ट का इंतजार रणबीर कपूर के फैंस कर रहे हैं।
और पढ़ें:
भोजपुरी स्टार निरहुआ-चिंटू को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, बॉलीवुड गानों पर नाची अम्रपाली दुबे, 8 PHOTOS
सावन में लग गई आग से लेकर बेशर्म रंग पर खूब थिरके अथिया-राहुल, संगीत फंक्शन का वीडियो वायरल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।