
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3'(Fukrey 3) की रिलीज डेट सामने आ गई है। मंगलवार को फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए और बताया कि यह फिल्म 7 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर्स के कैप्शन में लिखा है, "इस बार होगा चमत्कार। स्ट्रैट फ्रॉम जमनापार (सीधे जमनापार से)। 'फुकरे 3' 7 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
अली फजल नहीं आएंगे नजर
फिल्म के दोनों पोस्टर्स पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा पर पिक्चराइज हैं। पांचों कलाकार इनमें फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी के पिछले दो पार्ट्स में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता अली फजल पोस्टर्स में दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि वे तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल अपनी गर्लफ्रेंड और को-स्टार ऋचा चड्ढा से शादी कर चुके अली फज़ल ने फिल्म के इस पार्ट से ब्रेक लिया है।
इंटरनेट यूजर्स के ऐसे कमेंट आए
फिल्म के पोस्टर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं और वे अपना एक्साइटमेंट कमेंट बॉक्स में दिखा भी रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इस खबर ने मेरा दिन बना दिया। 'फुकरे 3' आग लगाने आ रही है।" एक यूजर पूछा है, "अली किधर है?" एक यूजर ने लिखा है, "फुकरे 3 लोगों के दिलों पर राज करेगी।" एक यूजर का कमेंट है, "फुकरे 3 फिर से इतिहास रचने आ रही है।" एक यूजर ने लिखा है, "जफ़र भाई के बिना इस फुकरे का क्या करें?" एक यूजर का कमेंट है. "जफ़र भाई नहीं आएंगे इस पार्ट में। पार्ट 4 और 5 में जरूर होंगे। उन्होंने थोड़ा ब्रेक लिया है इस पार्ट से।"
2013 में आया था पहला पार्ट
मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन वाली 'फुकरे 3' 2013 में शुरू हुई फ्रेंचाइजी 'फुकरे' का तीसरा पार्ट है। फिल्म का दूसरा पार्ट 2017 में पर्दे पर आया था। दोनों पार्ट्स ने क्रमशः लगभग 36.5 करोड़ रुपए और लगभग 80.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फ्रेंचाइजी में पंकज त्रिपाठी पंडित, पुलकित सम्राट हनी गुलाटी, मनजोत सिंह लाली, अली जफ़र (पहले और दूसरे पार्ट में) ज़फर भाई, वरुण शर्मा चूचा और ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन के रोल में नजर आते हैं और अपनी कॉमिक स्टोरी से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।
और पढ़ें…
SHOCKING:विदेश में घर खरीदने नोरा फतेही ने महाठग से ली मोटी रकम? सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा
विदेशों में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनी 'पठान', भारत में 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ा!
बेटी के फेरों में आंसू नहीं रोक पाए सुनील शेट्टी, पूरी सेरेमनी के दौरान भीगी रहीं अन्ना की पलकें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।