हंसा-हंसाकर लोटपोट करने आ रही 'चूचा' की टोली, जानिए कब रिलीज होगी 'Fukrey 3'

बड़े पर्दे पर एक बार फिर चूचा, हनी और लाली की भोली पंजाबन के साथ चूहे-बिल्ली की दौड़ दिखने जा रही है। आने वाली फिल्म 'फुकरे 3' का फर्स्ट लुक मंगलवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी बता दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3'(Fukrey 3)  की रिलीज डेट सामने आ गई है। मंगलवार को फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए और बताया कि यह फिल्म 7 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर्स के कैप्शन में लिखा है, "इस बार होगा चमत्कार। स्ट्रैट फ्रॉम जमनापार (सीधे जमनापार से)। 'फुकरे 3' 7 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Latest Videos

अली फजल नहीं आएंगे नजर

फिल्म के दोनों पोस्टर्स पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा पर पिक्चराइज हैं। पांचों कलाकार इनमें फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी के पिछले दो पार्ट्स में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता अली फजल पोस्टर्स में दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि वे तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल अपनी गर्लफ्रेंड और को-स्टार ऋचा चड्ढा से शादी कर चुके अली फज़ल ने फिल्म के इस पार्ट से ब्रेक लिया है।

इंटरनेट यूजर्स के ऐसे कमेंट आए

फिल्म के पोस्टर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं और वे अपना एक्साइटमेंट कमेंट बॉक्स में दिखा भी रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इस खबर ने मेरा दिन बना दिया। 'फुकरे 3' आग लगाने आ रही है।" एक यूजर पूछा है, "अली किधर है?" एक यूजर ने लिखा है, "फुकरे 3 लोगों के दिलों पर राज करेगी।" एक यूजर का कमेंट है, "फुकरे 3 फिर से इतिहास रचने आ रही है।" एक यूजर ने लिखा है, "जफ़र भाई के बिना इस फुकरे का क्या करें?" एक यूजर का कमेंट है. "जफ़र भाई नहीं आएंगे इस पार्ट में। पार्ट 4 और 5 में जरूर होंगे। उन्होंने थोड़ा ब्रेक लिया है इस पार्ट से।"

2013 में आया था पहला पार्ट

मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन वाली 'फुकरे 3' 2013 में शुरू हुई फ्रेंचाइजी 'फुकरे' का तीसरा पार्ट है। फिल्म का दूसरा पार्ट 2017 में पर्दे पर आया था। दोनों पार्ट्स ने क्रमशः लगभग 36.5 करोड़ रुपए और लगभग 80.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फ्रेंचाइजी में पंकज त्रिपाठी पंडित, पुलकित सम्राट हनी गुलाटी, मनजोत सिंह लाली, अली जफ़र (पहले और दूसरे पार्ट में) ज़फर भाई, वरुण शर्मा चूचा और ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन के रोल में नजर आते हैं और अपनी कॉमिक स्टोरी से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।

और पढ़ें…

SHOCKING:विदेश में घर खरीदने नोरा फतेही ने महाठग से ली मोटी रकम? सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा

विदेशों में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनी 'पठान', भारत में 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ा!

बेटी के फेरों में आंसू नहीं रोक पाए सुनील शेट्टी, पूरी सेरेमनी के दौरान भीगी रहीं अन्ना की पलकें

दीपिका पादुकोण ने दीं शाहरुख़ से ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म, पठान HIT हुई तो भी SRK रहेंगे इस मामले में पीछे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM