Priyadarshan ने किया रिटायर्मेंट का ऐलान! 3 फिल्मों पर और करेंगे काम, इनमें 2 अक्षय कुमार की

Published : Aug 24, 2025, 01:21 PM IST
Priyadarshan To Retire

सार

Priyadarshan ने अपनी आने वाली तीन फिल्मों- हैवान, हेरा फेरी 3 और 100वीं फिल्म (मोहलाल के साथ) के बाद संन्यास लेने की योजना बनाई है। हैवान की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें अक्षय कुमार, सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। 

Priyadarshan Retirement: दिग्गज फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन की मानें तो वे फिल्मों से संन्यास लेने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वे सिर्फ तीन फिल्मों पर और काम करेंगे। इनमें आखिरी वाली उनकी 100वीं फिल्म होगी, जिसके लीड एक्टर मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल होंगे। प्रियदर्शन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'हैवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे। साथ ही श्रिया पिलगांवकर और सैयामी खेरी भी फिल्म में नज़र आएंगी। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई उनकी ही मलयालम फिल्म 'ओप्पम' की रीमेक है। यह प्रियदर्शन की 99वीं फिल्म होगी, जिसमें मोहनलाल का कैमियो भी होगा।

अक्षय कुमार के साथ लगातार काम क्यों कर रहे प्रियदर्शन?

प्रियदर्शन ने 'हैवान' में मोहनलाल के कैमियो को लेकर ऑन मनोरमा से बात करते हुए कहा, "उनका किरदार जाहिरतौर पर दर्शकों सरप्राइज करेगा।" इसी दौरान उन्होंने कहा कि वे अपने करियर की 100वीं फिल्म में मोहनलाल को डायरेक्ट करने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस फिल्म का स्क्रीनप्ले तैयार नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। इस बातचीत के दौरान जब प्रियदर्शन से पूछा गया कि वे अक्षय कुमार के साथ लगातार काम क्यों कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा, "यह कम्फर्ट की बात है। मेरे लिए वे बॉलीवुड के मोहनलाल हैं।"

'Hera Pheri 3' और सीक्वल्स पर क्या बोले प्रियदर्शन?

प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर कहा कि वे आमतौर पर अपनी ओरिजिनल फिल्मों के सीक्वल नहीं बनाते हैं। वे कहते हैं, "यह मेरा पसंदीदा वर्किंग स्टाइल नहीं है। लेकिन मैं निश्चित रूप से 'हेरा फेरी 3' बनाऊंगा। क्योंकि प्रोड्यूसर्स लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं।" प्रियदर्शन ने इसी के साथ यह भी कहा कि वे इन तीन फिल्मों (हैवान, हेरा फेरी 3' और मोहनलाल के साथ अपनी 100वीं फिल्म) की शूटिंग के बाद रिटायर्मेंट ले लेंगे। वे कहते हैं, "जब मैं ये फ़िल्में पूरी कर लूंगा तो उम्मीद करता हूं कि रिटायर हो जाऊंगा। मैं थक गया हूं ।"

अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की 3 फ़िल्में आ रहीं?

बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर प्रियदर्शन की 3 फ़िल्में आ रही हैं और ये तीनों अक्षय कुमार के साथ हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 'हैवान' पर वे काम कर रहे हैं और जल्दी ही 'हेरा फेरी 3' शुरू करेंगे। ये तीनों फ़िल्में 2026 में थिएटर्स में दस्तक दे सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा