
Daisy Shah Shcking Revealation : सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में काम कर चुकीं डेज़ी शाह ने से*सुअल हैरेसमेंट से जुड़े दो चौंकाने अनुभव शेयर किए हैं। इनमें से एक उनके होमटाउन डोम्बिवली का है और दूसरा जयपुर का, जहां वे अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वे मुंबई के पास डोम्बिवली में पैदा हुईं और वहीं पली-बढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि इस शहर की सड़कों पर उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी। उनकी मानें तो एक अनजान शख्स ने उन्हें बेहद बुरी तरह से छुआ था।
डेज़ी शाह ने Hauterrfly से बातचीत में डरावना अनुभव शेयर करते हुए कहा, "डोम्बिवली में मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ कि जब मैं फुटपाथ पर चल रही थी और मेरे साथ गुजरने वाले एक शख्स ने मुझे बेहद बुरी तरह से छुआ। और जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो समझ नहीं आया कि वह कौन था। क्योंकि वह इलाका भीड़भाड़ वाला था।"
डेज़ी शाह की मानें तो डोम्बिवली में वे भले ही भीड़भाड़ और अव्यवस्था के चलते कोई रिएक्शन नहीं दे पाई थीं। लेकिन जब जयपुर में उनके साथ इसी तरह की घटना हुई तो उन्होंने जवाब देने का फैसला लिया। डेज़ी की मानें तो उस वक्त वे जयपुर में एक गाने की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। वे कहती हैं, "हम जयपुर की एक हवेली में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। यह बेहद प्रसिद्ध स्थान है। टूरिस्ट स्पॉट है। लेकिन वहां आने-जाने का दरवाजा एक ही है। भीड़ में लगभग 500 लोग और कुछ 200 डांसर्स थे। जब उन्होंने पैकअप का ऐलान किया तो हर कोई गेट की ओर भागने लगा और भीड़ में से किसी ने मेरी पीठ पर हाथ फेरा।"
डेज़ी की मानें तो पैकअप के बाद स्थित बिगड़ गई, तब एक लोकल आदमी ने उन्हें धमकी दी। वे कहती हैं, "जब हम सब बाहर आ गए तो एक लोकल व्यक्ति ने धमकी दी और कहा कि 'मैं तुम्हे देख लूंगा।' मैंने कहा- 'हां देख लेना।' मैंने उस इंसान को इसलिए हिट किया, क्योंकि वह ठीक से बात नहीं कर रहा था। और वह ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहा था, क्योंकि मैं लड़की थी। आओ मुझसे बादुरी से सामना करो। कायरों की तरह भीड़ में क्यों छुप रहे हो। अपना चेहरा दिखाओ और फिर कुछ करने की हिम्मत करो।"
'डेज़ी शाह' डांसर हैं। सलमान खान स्टारर 'जय हो' से उन्होंने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था। पिछली बार वे 2023 में रिलीज हुई 'मिस्ट्री ऑफ़ द टैटू' में दिखाई दी थीं। कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि वे सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में बतौर कंटेस्टेंट दिख सकती हैं। हालांकि, उन्होंने खुद ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है।