Housefull 5 OTT : कब-किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म, हुई तगड़ी डील

Published : Jun 04, 2025, 10:01 AM IST
akshay kumar housefull 5 to release on ott amazon prime read more details

सार

Akshay Kumar Housefull 5: हाउसफुल 5 की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आई है। जानें कब और किसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी मूवी।

Akshay Kumar Housefull 5 On OTT : अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 बस 2 दिन बाद सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है। 6 जून को रिलीज हो रही फिल्म का क्रेज लोगों में जबरदस्त देखने मिल रहा। बता दें कि डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की इस मल्टीस्टारर फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की रिलीज से पहले इससे जुड़ी एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, ये जानकारी सामने आई है कि हाउसफुल 5 (Housefull 5) किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को 225 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का इस वक्त सबसे ज्यादा बज है। हर कोई फिल्म देखने को बेताब नजर आ रहा है। इसी बीच ये जानकारी सामने आई है कि आखिर फिल्म ओटटी पर कब दस्तक देगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के पास हैं। मेकर्स ने अमेजन प्राइम के साथ तगड़ी डील की है। हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज के कम से कम 8 हफ्तों बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जाएगी। वहीं, फिल्म का क्रेज देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 28 से 30 करोड़ के साथ ओपनिंग करेंगी।

5000 स्क्रीन पर रिलीज होगी हाउसफुल 5

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 करीब 5000 स्क्रीन पर रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी तेजी से हो रही है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो हाउसफुल 2 के पहले दिन के लिए अभी तक करीब 69828 टिकिटों की बिक्री हो चुकी है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अभी तक 5.67 करोड़ की कमाई कर ली है। आंध्र प्रदेश, बिहार, असम, छत्तीसगढ़ जैसे शहरों में फिल्म की धड़ाधड़ टिकिट बिक रही हैं। हाउसफुल 5 विदेशों में अच्छी कमाई कर रही है, प्री-सेल्स के आंकड़ों पर नजर डाले तो इसने 5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। यह अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी विदेशी ओपनर हो सकती है।

हाउसफुल 5 के बारे में

तरुण मनसुखानी द्वारा डायरेक्ट की फिल्म हाउसफुल 5 को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने प्रोड्यूसर किया है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग