कैसे Housefull 5 के दो वर्जन बनाने से मेकर्स को रहा नुकसान? यहां जानें पूरा गणित

Published : Jun 12, 2025, 10:25 AM IST

Akshay Kumar Housefull 5 Both Version: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म लगातार कमाई में नए रिकॉर्ड भी बना रही है। इसी बीच खबर है कि फिल्म के 2 वर्जन होने के कारण मेकर्स को नुकसान हो रहा है।

PREV
17

6 जून को रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 शुरुआत से ही सिनेमाघरों में खूब गदर कर रही है। अक्षय कुमार की इस मल्टी स्टारर फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

27

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 की रिलीज को 6 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 119.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड मूवी ने 173.64 करोड़ कमा लिए हैं।

37

इसी बीच खबर आ रही है हाउसफुल 5 के दो वर्जन यानी ए और बी बनाकर मेकर्स को भारी नुकसान उठाया पड़ा रहा है। दरअसल, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इस फिल्म की दो एंडिंग चाहते थे, जिसमें अलग-अलग किलर हों। फिल्म को प्रमोट भी इसी बेस पर किया।

47

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो हाउसफल 5 की रिलीज के बाद वर्जन ए की टिकिटें ज्यादा बिकी, जिसकी वजह से बी वर्जन को घाटा हो रहा है। इतना ही नहीं अब तो फिल्म के बी वर्जन के शोज भी घटा दिए गए हैं।

57

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो एक सिनेमाघर के मालिक ने उन्हें बताया कि ज्यादातर दर्शक हाउसफुल 5 का एक वर्जन देखना पसंद कर रहे हैं। बुक माय शो पर बुकिंग करते वक्त फिल्म के एक वर्जन का ऑप्शन पहले है, इसलिए ज्यादातर लोग इसे ही सिलेक्ट कर रहे हैं।

67

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाउसफुल 5 के बी वर्जन में दर्शकों की कमी होने के कारण मेट्रो सिटीज के अलावा अन्य कई शहरों में इसके शो कैंसिल करने पड़ रहे हैं, इससे मेकर्स को भारी नुकसान हो सकता है।

77

डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी आदि हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories