- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Housefull 5 बनी इस स्टार किड की पहली 100 करोड़ी फिल्म, जानें इनकी टॉप 4 मूवी का हाल
Housefull 5 बनी इस स्टार किड की पहली 100 करोड़ी फिल्म, जानें इनकी टॉप 4 मूवी का हाल
Fardeen Khan First 100 Crore: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, ये फिल्म फरदीन खान के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी हैं।

डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 कमाई में लगातार रिकॉर्ड बना रही है। वहीं, बॉलीवुड के सुपरफ्लॉप स्टार किड फरदीन खान के लिए ये फिल्म लकी रही। बता दें कि उनके करियर की ये पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई है।
आपको बता दें कि फरदीन खान बॉलीवुड के सुपर स्टाइलिश और हिट एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। फिरोज ने जहां एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी, वहीं फरदीन पिता की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाए।
फरदीन खान ने अपने करियर खुद के दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी। हालांकि, वे कुछ सफल फिल्मों का हिस्सा जरूर रहे हैं। आइए, आपको बताते हैं उनकी टॉप कमाऊ फिल्मों के बारे में।
2009 में आई फरदीन खान की फिल्म ऑल द बेस्ट हिट रही थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने 41.41 करोड़ का कारोबार किया था।
2007 में आई फरदीन खान की मल्टी स्टारर फिल्म हे बेबी हिट रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 47.15 करोड़ का बिजनेस किया था।
फरदीन खान की 2005 में आई फिल्म नो एंट्री सुपर-डुपर हिट रही। हालांकि, फिल्म की हिट का क्रेडिट सलमान खान को मिला। मूवी ने 44.57 करोड़ कमाए थे।
2003 में आई फरदीन खान की फिल्म भूत भी हिट रही थी। इस मल्टी स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14.48 रोड़ का बिजनेस किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

