तो क्या इज्जत बचाने सलमान खान का पैंतरा आजमाएंगे FLOP अक्षय कुमार, करने जा रहे ऐसा काम

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार के लिए 2022 सुपरफ्लॉप साबित हुआ। उनकी बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन जैसी बैक-टू-बैक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई। इस सास अक्षय कई फिल्मों में नजर आने वाले है और इन्हीं में से एक है बड़े मियां छोटे मियां।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 12, 2023 7:09 AM IST / Updated: Feb 12 2023, 03:14 PM IST

16

आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, उन्होंने अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 

26

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए सलमान खान से कुछ इंस्पिरेशन लेते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान की राह पर चलने की तैयारी में है।

36

हाल ही में अक्षय कुमार के सबसे बड़े फैन पेजों में से एक ने ट्विटर पर अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म में उनके एक्शन सीक्वेंस के बारे में एक बड़ा खुलासा किया था।

46

फैन पेज के ट्वीट की मानें तो अक्षय कुमार, सलमान खान के रास्ते पर चलेंगे और अपनी फिजिक दिखाने के लिए शर्ट उतार देंगे। ट्वीट में लिखा- अक्षय सर ने मुंबई में #BMCM के हालिया शेड्यूल में शर्टलेस एक्शन सीक्वेंस पूरा किया है। हम उनकी वहीं फिजिक देखेंगे जो हमने #KudiyeeNiTeri गाने के वीडियो में देखी। @aliabbaszafar बड़े मियां से बेहतरीन चीजें ला रहा है।

56

आपको बता दें कि सलमान खान बिग स्क्रीन पर अपनी शर्ट उतारने के लिए जाने जाते हैं। वे अपने पूरी तरह से टोंड एब्स को फ्लॉन्ट करते कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं। सलमान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 हैं।

66

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो सेल्फी और बड़े मियां छोटे मियां के अलावा वे OMG 2 में दिखाई देंगे और उसके बाद सोरारई पोटरू का रीमेक में भी नजर आएंगे। उनके पास पाइपलाइन में मराठी फिल्म वेदत मराठे वीर दौडले सात भी हैं।
 

ये भी पढ़ें..

आखिर क्यों इस हीरोइन ने कहा एकता कपूर के पापा संग फ्लर्ट करना था मुश्किल, खोला एक अनसुना राज भी

Bigg Boss Winners: सलमान खान के शो के 6 विनर है गुमनाम तो 1 छोड़ चुका दुनिया, ये 2 बनने वाली हैं मां

क्या शाहरुख खान की Pathaan कमा पाएगी 1000 करोड़, जानें क्यों उठा रहा फिल्म की लेकर ऐसा सवाल

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos