क्या शाहरुख खान की Pathaan कमा पाएगी 1000 करोड़, जानें क्यों उठा रहा फिल्म की लेकर ऐसा सवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की पठान ने अपनी रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड बनाए। फिल्म ने इंडियन के साथ ग्लोबल बॉक्सऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया। इसने वर्ल्डवाइड 901 करोड़ का लिए है, लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या ये 1000 करोड़ का आंकड़ छू पाएगी। 

 

Rakhee Jhawar | Published : Feb 12, 2023 3:31 AM IST
16

बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने रिलीज के साथ बी बॉक्स  ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। पहले दिन ही फिल्म ने 55 करोड़ का कारोबार किया। बता दें कि फिल्म ने महज 2 दिन में ही 100 करोड़ कमा लिए थे। 

26

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई की रफ्तार अब थोड़ी धीमी पड़ गई है और यहीं वजह है कि इस बता को लेकर सवाल उठ रहे है कि क्या ये वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा क्रास कर पाएगी या नहीं।

36

हाल ही में यशराज फिल्म्स ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड ग्रास कलेक्शन 901 करोड़ रुपए हो गया है, इसमें भारत में 558.40 करोड़ और विदेशों में 342.60 करोड़ रुपए है। 
 

46

वहीं, पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के तीसरे शनिवार कितना कलेक्शन यह आंकड़ा भी सामने आ गया है। फिल्म ने 18वें दिन 9.50 करोड़ की कमाई की। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन अब 474.30 करोड़ रुपए हो गया है। 
 

56

आपको बता दें कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पठान साउथ स्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है। बता दें कि बाहुबली 2 ने 510 करोड़ का कारोबार किया था। 

66

बता दें कि शाहरुख खान ने करीब 5 साल बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। ये कहना गलत नहीं होगाकि उनका कमबैक धमाकेदार रहा। पठान में उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ एक बार फिर हिट साबित हुई। 

ये भी पढ़ें..

किसी ने मोटापे तो किसी ने रंग के कारण झेला रिजेक्शन, जानें इन 8 हीरोइनों के करियर से जुड़ा काला सच

वो कौन सा डर था जिसकी वजह से दिनभर भूखी रहती थी समीरा रेड्डी, बताया किस तरह का मानसिक तनाव झेला

आखिर क्यों ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने वाली शमिता शेट्टी का करियर हुआ FLOP, बताया कहां हुई चूक

एक-दूसरे के बाल नोंचने वाली रवीना टंडन-करिश्मा कपूर के बीच अब कैसी है दोस्ती, मोहरा गर्ल का खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos