ऐसे गुंडों को घर क्यों बुलाते हो, प्राण को देखते ही भाई से बोल पड़ी थी वह लड़की
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pran Birthday: । बॉलीवुड फिल्मों के विलेन और चरित्र अभिनेता प्राण (Pran) की आज यानि 12 फरवरी को 103 वां जन्मदिन है। हालांकि अब ये कलाकार हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए कैरेक्टर को कौन भूल सकता है।
Rupesh Sahu | Published : Feb 11, 2023 8:06 PM IST
प्राण का फिल्मों से नहीं था वास्ता
प्राण का जन्म 12 फरवरी, 1920 को दिल्ली के बल्लीमारान में हुआ था। उनका पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद है। प्राण गैर फिल्मी परिवार से है।
फोटोग्राफी का शौक
प्राण को बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक था। हालांकि किस्मत उन्हें फिल्मों में लेकर आई है। प्राण ने अपने करियर में विलेन के रोल ज्यादा निभाए हैं।
प्राण को रियल लाइफ में भी गुंडा समझती थी लड़कियां
प्राण अपने किरदार को इस तरह जीते थे कि देखने वाला उन्हें असल में विलेन समझ लेता था। एक बार प्राण ने अपने इंटरव्यु में बताया था कि वे अपने फ्रेंड की रिक्वेस्ट पर उसके घर गए थे, इस दौरान उनकी बहन आ गई थी। प्राण को देखकर उसने मुंह बना लिया था।
घर बुलाने से डरते थे दोस्त
इसके बाद में उसके दोस्त ने बताया था कि आज मेरी बहन कह रही थी कि ऐसे गुंडे- मवाली लोगों को घर पर लाने की क्या जरुरत है।
प्राण नफरत को मानते थे अपना पुरुस्कार
प्राण को ये कॉमेन्ट कॉम्प्लीमेंट लगा, दरअसल वो चाहते थे कि पर्दे पर उनके निभाए किरदार को लोग असल मानें, इससे उन्हें कोई परहेज़ नहीं है।
कई फिल्मों में बतौर हीरो आए नज़र
प्राण ने भारत- पाकिस्तान के बंटवारे से पहले हिंदी और पंजाबी फिल्मों में हीरो की भूमिका में नजर आए हैं।