- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- वो कौन सा डर था जिसकी वजह से दिनभर भूखी रहती थी समीरा रेड्डी, बताया किस तरह का मानसिक तनाव झेला
वो कौन सा डर था जिसकी वजह से दिनभर भूखी रहती थी समीरा रेड्डी, बताया किस तरह का मानसिक तनाव झेला
एंटरटेनमेंट डेस्क. समीरा रेड्डी ने उस वक्त के बारे में बात की जब वह गाने की शूटिंग से पहले दिन में एक इडली खाती थी और खुद को भूखा रखती है। उन्होंने बताया कि क्योंकि यह समय की जरूरत थी। ये उनके लिए मेंटली और इमोशनली बेहद कठिन और दर्दनाक होता था।

हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में समीरा रेड्डी ने अपने करियर और फिल्म इंडस्ट्री के बारे मेंकई सारी बातें की। उन्होंने बताया- मैं ब्लैक कॉफी और एक इडली पर पूरा दिन गुजारने को मजबूर रहती थी। यह सब बहुत कठिन था। मैंने सचमुच खुद को भूखा रख, सिर्फ एक गाने की शूटिंग पूरी करने के लिए।
उन्होंने बताया- मुझे याद है कि मैं खुद को भूखा रखती थी और उस समय मुझसे यहीं उम्मीद की जाती थी। यह मानसिक और भावनात्मक रूप से कठिन था लेकिन मैंने इसे भी झेला। यह सब वजन ना बढ़े इसके डर से करना पड़ता था।
समीरा रेड्डी ने याद किया कि जब वह 19 साल की थीं, तब उनके बाल सफेद होने लगे थे, लेकिन उन्होंने कभी किसी को उन्हें देखने नहीं दिया। उन्होंने कहा- बहुत दबाव में काम किया था लेकिन यह उस समय की जरूरत थी।
समीरा रेड्डी 2013 से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वह वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा- मैं उम्मीद कर रही हूं कि जब भी मैं कमबैक करूंगी तो यह एक अलग ही अनुभव होगा क्योंकि मुझे लगता है कि इसमें बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा।
समीरा रेड्डी ने कहा कि वह रियल में इस साल अपनी वापसी की प्लानिंग कर सकती हैं। उन्होंने ओटीटी को इसके लिए धन्यवाद दिया कि यहां पर कई ऐसे किरदार अवेलेबल है, जो अविश्वसनीय है।
बता दें कि समीरा रेड्डी ने 2002 की फिल्म मैंने दिल तुझको दिया के साथ फिल्म सफर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ सोहेल खान लीड रोल में थे। इसके बाद वह प्लान, मुसाफिरस रेस, दे दना दन, डरना मना है, आक्रोश, तेज जैसी फिल्मों में काम किया।
समीरा रेड्डी का करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी। फिल्मों फ्लॉप होता देख उन्होंने 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की। कपल के दो बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें..
आखिर क्यों ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने वाली शमिता शेट्टी का करियर हुआ FLOP, बताया कहां हुई चूक
एक-दूसरे के बाल नोंचने वाली रवीना टंडन-करिश्मा कपूर के बीच अब कैसी है दोस्ती, मोहरा गर्ल का खुलासा
कड़ी सुरक्षा के बीच रिसेप्शन के लिए घर से छुपते-छुपाते निकले थे सिड-कियारा, पैपराजी को किया इग्नोर
खुद से आधी उम्र की 8 हीरोइनों के साथ इश्क फरमा चुके अक्षय कुमार, 2 के बारे में जान नहीं होगा यकीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।