Kesari 2 Screening: अक्षय कुमार की फिल्म देखने लगा सितारों का मेला, काजोल ने गजब ढाया

Published : Apr 18, 2025, 08:19 AM IST

Kesari 2 Screening: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं, बीती रात मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग भी हुई। अक्षय की फिल्म देखने पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा।

PREV
110

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इससे पहले बीती रात मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म देखने करीब-करीब पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा। इवेंट में काजोल ने अपनी स्टाइल-लुक और अदाओं से जलवा दिखाया।

210

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे और काजोल ने साथ में पोज दिए। अनन्या इस मौके पर पर्पर साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज में बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं, काजोल कढ़ाई वाले स्टाइलिश सलवार सूट में शानदार दिखीं। 

310

फिल्म केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना खासतौर पर पति को चीयर करने पहुंची। कपल ने एकसाथ जमकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

410

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग में अवनीत कौर भी शामिल हुई। इस मौके पर अवनीत ऑल इन ब्लैक में नजर आईं।

510

भूमि पेडनेकर भी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 देखने पहुंची। भूमि इस मौके पर सिम्पल लुक में नजर आईं।

610

शरवरी वाघ भी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 देखने पहुंची। शरवरी इस मौके पर पीले रंग का सिल्क का सलवार सूट कैरी किए हुए थीं। 

710

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग में स्पॉट हुईं। इस मौके पर सुहाना वन ऑफ शोल्डर ब्लैक आउटफिट में नजर आईं।

810

टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया भी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 देखने पहुंची। इस मौके पर अदिति ने ऑफ शोल्डर लाग रंग की वन पीस ड्रेस कैरी कर रखी थी। 

910

फिल्म केसरी चैप्टर 2 देखने उर्मिला मातोंडकर भी पहुंची। इस मौके पर उर्मिला काफी स्टाइलिश और एलीगेंट नजर आईं। उन्होंने व्हाइट कलर की आउटफिट कैरी कर रखी थी।

1010

टाइगर श्रॉफ भी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 देखने पहुंचे। इस मौके पर टाइगर फॉर्मल आउटफिट में नजर आए। 

Read more Photos on

Recommended Stories