OMG की शूटिंग के समय अक्षय कुमार ने किए थे अपनी जीवनशैली में कई बदलाव, त्याग दिया था अपना पसंदीदा खाना

अक्षय कुमार ने एक बार बताया था कि उन्होंने OMG की शूटिंग के अपनी जीवनशैली में कई बदलाव किए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने फेवरेट खाना भी छोड़ दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'ओएमजी 2' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसका टीजर भी रिलीज किया, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट दो गुना बढ़ गई है। यह फिल्म 2012 में आई 'ओह माय गॉड' का ही सीक्वल है। 'ओएमजी 2' में जहां अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं 'ओएमजी' में वह भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए थे। इस बीच अक्षय का एक पुराना बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'ओएमजी' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाना उनके लिए बहुत चैलेंजिंग था। उस दौरान उन्होंने अपनी जीवनशैली में कई बदलाव किए थे।

अक्षय कुमार ने मानी थी अपनी मां की दी हुई सलाह

Latest Videos

अक्षय ने उस समय एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि जब वो फिल्म 'ओएमजी' में काम कर रहे थे, तब उनकी मां ने उन्हें नॉनवेज खाना छोड़ने को कहा था। अक्षय ने बताया था कि उनकी मां भगवान कृष्ण को मानती थीं और उनकी भक्ती में लीन रहती थीं। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि अक्षय को भगवान कृष्ण का रोल मिला है तो उन्होंने अक्षय को सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी थी, जिसमें वेजिटेरियन खाना भी शामिल था। एक अच्छे बेटे होने के नाते, अक्षय ने उनकी इस बात को मान लिया और फिल्म की शूटिंग तक नॉनवेज खाना छोड़ दिया।

अक्षय ने आगे यह भी बताया था कि 'ओएमजी' में भगवान कृष्ण का रोल अदा करना उनके लिए अब तक निभाए गए सभी किरदारों में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। हालांकि, वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे।

'गदर 2' से क्लेश होगी 'ओएमजी 2'

'ओएमजी 2' में माथे पर भस्म, लंबी-लंबी जटाएं और गले में रुद्राक्ष की माला पहने अक्षय के भोलेनाथ वाले लुक को फैंस खुब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' से क्लेश करेगी।

और पढ़ें..

रश्मिका मंदाना ने किया विक्की कौशल का डांस कॉपी, Pushpa की श्रीवल्ली ने किया 'Obsessed' को रिक्रिएट

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh