OMG 2 Teaser: भोलेनाथ बन आस्था में विश्वास जगाने आए अक्षय कुमार, इस बार फिल्म की कहानी में 1 बड़ा ट्विस्ट

Published : Jul 11, 2023, 12:02 PM ISTUpdated : Jul 11, 2023, 01:10 PM IST
akshay kumar omg 2 teaser release

सार

OMG 2 Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का टीजर सामने आ गया है। पूरे टीजर अक्षय छाए हुए है और हर हर महादेव के जयकारे भी सुनने को मिल रहे है। बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 ( OMG 2) का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के 1.21 मिनट के टीजर में माथे पर भस्म, लंबी-लंबी जटाएं और गले में रुद्राथ की माला पहने अक्षय के भोलनाथ वाले लुक ने फैन्स को जमकर इमप्रेस किया। टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म यानी ओएमजी 1 से एकदम उलट है। बता दें कि पहली फिल्म में जहां भगवान के नाम पर लुटने वाले पंडितों की पोल खोली गई थी वहीं, इस बार एक भक्त की गहरी आस्था और विश्वास को दिखाया गया है। पिछली फिल्म में अक्षय श्रीकृष्ण बने थे वहीं, इस बार वह भगवान शंकर के रूप में नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म का टीजर अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने टीजर कर लिखा- रख विश्वास, #OMG2 टीजर रिलीज। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

क्या है OMG 2 के टीजर में

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के टीजर में महाकाल की नगरी को उज्जैन को भव्य तरीके से दिखाया गया है। टीजर की शुरुआत में बैकग्राउंड में पंकज त्रिपाठी की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह कह रहे है- 'ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्थिक या नास्तिक होकर दे सकता है, पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता है'। इसके बाद अक्षय की एंट्री होती है और परेश रावल को भी दिखाया गया है, ये सीन पहली फिल्म ओएमजी 1 से है। फिर पंकज त्रिपाठी कहते सुनाई देते है- 'फिर चाहे वह नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या आस्थिक कांतिशरण मुद्गल, और तकलीफ में लगाई लगाई गई पुकार उसे हमेशा अपने बंदों तक खींच ली लाती है'। और इसी के साथ अक्षय शिव शंकर के रूप में तालाब से बाहर आते है और भक्त पंकज त्रिपाठी को आशीर्वाद देते हैं। टीजर में अक्षय का डायलॉग- रख विश्वास तू है शिव का दास भी सुनने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूरे टीजर में हर हर महादेव के जयकारे भी गूंज रहे हैं।

11 अगस्त को रिलीज होगी OMG 2

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय के साथ पकंज त्रिपाठी, यामी गौतम लीड रोल में हैं। फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियोज, ज्योति देशपांडे और अजीत अंधारे ने प्रोड्यूस किया है। इसके राइटर-डायरेक्टर अमित राय हैं।

ये भी पढ़ें...

Jawan का आधा बजट शाहरुख खान की जेब में, इन स्टार्स को मिली इतनी Fees

1 घमंड ने चकनाचूर किया करियर,अब ये काम कर रहा संजय दत्त के घर का दामाद

क्यों FLOP प्रभास को मिली सालार के लिए मोटी रकम, क्या है मेकर्स का गेम

Ramayan की सीता का घर नहीं किसी महल से कम, 10 Inside Photos

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे