फरहान अख्तर की मूवी से अनुष्का शर्मा ने भी किया किनारा ! 'जी ले जरा' में क्यों नहीं मिल रहा प्रियंका चोपड़ा का रिप्लेसमेंट

Published : Jul 10, 2023, 11:41 PM IST
Anushka Sharma

सार

हाल ही में ऐसे रूमर्स थे कि डेट्स क्रेश होने की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने जी ले जरा मूवी छोड़ दी है। इसके बाद ये खबरें आईं कि अनुष्का शर्मा उनकी जगह लेंगी। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि अनुष्काा ने इस प्रोजेक्ट के लिए इंकार कर दिया है। 

एंटरटेनेंट डेस्क । फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' ( Jee Le Zaraa ) को प्रियंका चोपड़ा बाय- बाय कह चुकी हैं। वहीं बीच में ऐसी अफवाहें थीं कि इस मूवी में अनुष्का शर्मा उनकी जगह लेंगी । हालांकि, अब कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी । 'जी ले जरा' फिल्म के ऐलान के बाद से ही दर्शक फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं । हालांकि, इसमें काफी डिले हो चुका है। हाल ही में ऐसी अफवाहें थी कि डेट्स क्रेश होने की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है। इसके बाद ये खबरें आईं कि अनुष्का शर्मा उनकी जगह लेंगी। वहीं अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए इंकार कर दिया है।

अनुष्का ने 'जी ले जरा' प्रोजेक्ट को बोला ना

अनुष्का शर्मा, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि वे 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा की जगह लेंगी, उन्होंने अब कथित तौर पर फिल्म से भी किनारा कर लिया है ।  एक लीडिंग वेब साइट के मुताबिक “अनुष्का इस फीमेल ओरिएंटेड वाली फिल्म के लिए एक्साइटेड थीं, लेकिन शूटिंग की डेट्स उनके कैलेंडर से मैच नहीं कर रहीं थी । अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के साथ बेलेंस नहीं कर पा रहीं थी।  फरहान ने जितने दिन मांगे थे, उनके लिए वे डेट्स देना पॉसिबल नहीं था । इस मूवी के लिए  कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ कई कॉम्बिनेशन डेट्स हैं, लेकिन यह अनुष्का  शेड्यूल से मैच नहीं करती हैं ।

कैटरीना कैफ की भी फिल्म छोड़ने की आई थी खबरें

इससे पहले ऐसी भी खबरें थीं जिनमें दावा किया गया था कि प्रियंका चोपड़ा के बाहर होने के बाद कैटरीना कैफ ने फिल्म छोड़ दी है। हालांकि बाद में इन खबरों को अफवाह बताया गया था । दरअसल 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के बाद कैटरीना और फरहान अख्तर और जोया अख्तर के साथ स्ट्रांग बॉंडिंग है। इसलिए, इसकी संभावना कम है कि वह बिना किसी ठोस वजह के प्रोजेक्ट छोड़ देंगी । इस मूवी में कैटरीना कैफ लीड एक्टर्स में शुमार हैं।

जी ले जरा की डिटेल

जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती ने जी ले जरा की स्टोरी लिखी है। इसे रीमा कागती, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं । इस मूवी का डायरेक्शन फरहान अख्तर द्वारा किया जाएगा । इस फिल्म की कहानी तीन फीमेल एक्ट्रेस की एक रोड-ट्रिप के इर्द-गिर्द घूमती है।

इस साल जनवरी लास्ट में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को जोया अख्तर के घर पर देखा गया था। इस दौरान ये बातें सामने आई थीं कि दोनों स्टार 'जी ले जरा' पर चर्चा करने के लिए साथ जुटे हैं।

ये भी पढ़ें- 

साउथ सुपरस्टार यश अब जापान के थिएटर में मचाएंगे कोहराम ! रॉकी भाई की 'KGF चैप्टर 1' और 2 इस तारीख को हो रही रिलीज़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे