मां पैर पकड़कर मांगती रही भीख, शाहरुख खान की एक्ट्रेस ने 30 साल बड़े डायरेक्टर से कर ली शादी, फिर ऐसी बीती लाइफ

Published : Jul 10, 2023, 07:51 PM ISTUpdated : Jul 10, 2023, 08:11 PM IST
Suchitra Krishnamoorthi

सार

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बताया कि उनके माता-पिता शेखर कपूर के साथ  शादी के सख्त खिलाफ थे । उनकी मां उनके पैरों के पास बैठी थी, वे इस शादी के लिए आगे न बढ़ने की भीख मांग रही थी । बावजूद इसके वे नहीं मानी, बाद में उन्हें इस शादी के लिए पछताना पड़ा था।  

एंटरटेनमेंट डेस्क । सुचित्रा कृष्णमूर्ति ( Suchitra Krishnamoorthi ) ने हाल ही में शेखर कपूर ( Shekhar Kapur ) के साथ अपने रिलेशन, कम उम्र का प्यार फिर शादी, बेवफाई और लाइफ में आई चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की है।  शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) के साथ फिल्म 'कभी हां कभी ना' ( Kabhi Haan Kabhi Naa ) से रातों रात मशहूर हुईं सुचित्रा ने शेखर कपूर से शादी की, वहीं उन्हें शादी के बाद फिल्में करने की इजाज़त नहीं मिली थी । डायरेक्टर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जब वह उनसे मिलीं तो उन पर मोहित हो गईं ।

इमरान खान या शेखर कपूर, कम उम्र में चुन लिए थे अपना दूल्हा

1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी हां कभी ना' में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शाहरुख खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था । इस दौरान सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने खुलासा किया था कि 'कभी हां कभी ना' के दौरान शाहरुख खान उन्हें देखते थे और अपनी नई नवेली दुल्हन गौरी खान की यादों में खो जाते थे। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि वह अक्सर सोचती थीं कि वह या तो इमरान खान (पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व पीएम) या शेखर कपूर से शादी करेंगी।

शेखर कपूर  की शख्सियत ने किया सुचित्रा को इम्प्रेस  

इसके बाद सुचित्रा काम के सिलसिले में शेखर कपूर से मिलने गईं थी । इस दौरान वह 'चैंपियन' नाम की फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे । हालांकि ये फिल्म फिर डिब्बा बंद हो गई । इसके बाद वह उससे मिलती रही । दोनों के बीच गहरा प्यार पनप चुका है । इसके बाद दोनों अक्सर घंटों साथ में बिताते, इस दौरान शेखर और सुचित्रा दोनों एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूब चुके थे। सुचित्रा मन बना चुकी थी कि वह अगर शादी करेंगी तो सिर्फ शेखर कपूर से ही करेंगी । सुचित्रा ने शेखर कपूर से भी कह दिया था कि अब वह यदि उनसे शादी नहीं करेगा तो वह उसे दोबारा नहीं देख पाएगा। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली । सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने यह भी खुलासा किया कि जब वह 19 साल की थीं तब उनकी मुलाकात शेखर कपूर से हुई और जब वह 22 साल की थीं तो उन्होंने शादी कर ली।

मां ने पैर पकड़कर मांगी भीख

सुचित्रा ने आगे बताया कि उनके माता-पिता इस शादी के सख्त खिलाफ थे । सुचित्रा की मां उनके पैरों के पास बैठी थी और उससे इस शादी के लिए आगे न बढ़ने की भीख मांग रही थी । बावजूद इसके साथ आगे बढ़ीं। बता दें कि शेखर कपूर उस समय उनकी मां की उम्र के थे, उनका पहली पत्नी से तलाक हो चुका था । सुचित्रा ने आगे बताया कि शेखर कपूर से शादी के बाद वे कभी लॉयल नहीं रहे। वे उनसे लगातार वेबफाई करते रहे । एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि शादिया बेवफाई के कारण टूटती हैं, एक दूसरे की रिस्पेक्ट ना करने की वजह से भी नहीं चल पाती हैं।

शेखर कपूर का वर्क फ्रंट

शेखर कपूर एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता हैं जो मासूम (1983), मिस्टर इंडिया (1987) और बैंडिट क्वीन (1994) जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन किया है । शेखर कपूर ने दो बार शादी की है। शेखर कपूर की पहली शादी 1984 में मेधा गुजराल से हुई और 1994 में उनका तलाक हो गया। उनकी दूसरी शादी सुचित्रा कृष्णमूर्ति से हुई जो उनसे 30 साल छोटी हैं। उनकी शादी 1999 में हुई और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम कावेरी कुमार है। दोनों ने साल 2007 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे ।

मासूम के सीक्वल की चर्चा  

फिल्म मेकर शेखर कपूर ने मासूम के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी । फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी ने लीड रोल प्ले किया था । इस मूवी में तनुजा, सुप्रिया पाठक और सईद जाफरी भी अहम भूमिकाएं निभाईं हैं । फिल्म मेकर इसका सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। शेखर कपूर ने हाल ही में मासूम सीक्वल की कहानी का खुलासा किया है ।
ये भी पढ़ें-

विराट कोहली के साथ इस देश की गलियों में मस्ती करती दिखीं अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ वीडियो

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे