3 लाख के स्वेट शर्ट के साथ पैंट पहनना 'भूलीं' मलाइका अरोड़ा! वायरल वीडियो देख लोग ले रहे मजे

Published : Jul 10, 2023, 04:54 PM IST
Malaika Arora Without Paint

सार

मलाइका अरोड़ा सोमवार को मुंबई के एक सलून में पहुंची थीं, जहां से वापसी का उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मलाइका स्वेटशर्ट में दिख रही हैं, लेकिन उन्होंने नीचे पैंट नहीं पहना हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे व्हाइट स्पॉट वाले ब्लैक स्वेट शर्ट में नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि मलाइका ने इस स्वेट शर्ट के साथ नीचे कुछ नहीं पहना है, जिसकी वजह से इंटरनेट यूजर्स उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं। मलाइका का यह वीडियो मुंबई में एक सलून के बाहर का है, जहां वे सोमवार को स्पॉट हुई थीं। एक पैपराजी के हैंडल से इसे शेयर किया गया है और दावा किया गया है कि मलाइका ने जो स्वेट शर्ट पहना है, उसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए है।

इंटरनेट यूजर्स ने ऐसे किया मलाइका को ट्रोल

मलाइका का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया है, "3 लाख का शर्ट लिया, 3 हजार रुपए का पैंट भी ले लेती यार।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "लगता है डिजाइनर भूल गया नीचे का सेट लगाना।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या फायदा, दिख तो रेनकोट जैसा ही रहा है।" एक यूजर ने लिखा है, "खासियत क्या है शर्ट में? थोड़ा पैसा बचा लेती, एक पैंट खरीद लेती।" एक यूजर का कमेंट है, "ट्रैक पैंट के लिए पैसे नहीं बचे होंगे।" एक यूजर ने लिखा है, "पब्लिक को पागल बनाने के लिए बता दिए। जिससे लोग वीडियो देखें। इसका रियल रेट 500 रुपए भी नहीं ठीक से।" वहीं एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा है, "इतने पैसे हैं तो किसी की भलाई के लिए यूज करो। फ़ालतू के कामों के लिए क्यों बर्बाद करना।"

 

 

हाल ही में डिनर डेट पर दिखी थीं मलाइका अरोड़ा

49 साल की मलाइका अरोड़ा हाल ही में बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट हुई थीं। दोनों ने इस दौरान एक-दूरे का हाथ थामा हुआ था। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुए थे।इस दौरान मलाइका ने जहां ब्लू जींस और ब्लैक लैदर जैकेट पहना हुआ था तो वहीं अर्जुन कपूर ब्लैक जींस और ब्लू टी-शर्ट में नजर आए थे। मलाइका और अर्जुन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, वे शादी कब करेंगे, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।

और पढ़ें…

SRK की 'जवान' में हीरोइनों की भरमार, 8 तो टीजर में ही दिख गईं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी