Shahrukh Khan 7 Look In Jawan Prevue. शाहरुख खान की फिल्म जवान का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। सामने आए टीजर में शाहरुख 7 अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। इनमें से एक लुक को देखते ही सबका माथा घूम गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान (Jawan) का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया। सामने आया टीजर काफी धमाकेदार है और इससे भी हंगामेदार है शाहरुख के लुक। टीजर में शाहरुख के 7 लुक्स देखने को मिल रहे हैं। इनमें एक लुक को देखने के बाद फैन्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर रहे हैं। दरअसल, टीजर के क्लाइमैक्स में शाहरुख अपने चेहरे पर लगी पट्टियां हटाते हैं और उनका बाल्ड लुक सामने आता है, जिसे देखकर सभी शॉक्ड हैं। पट्टियां हटाने के बाद वह बेकरार करके हमें यूं ना चाहिए... गाने पर डांस करते भी दिख रहे हैं।
जवान टीजर में शाहरुख खान के 7 लुक
डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान के रिलीज हुए टीजर में शाहुरुख खान ने 7 डिफरेंट लुक देखने को मिल रहे है। एक सीन में शाहरुख का आधा चेहरा जला हुआ नजर आ रहा है। उनका यह खौफनाक रूप देख कईयों को रोंगटे खड़े हो गए। इसके बाद एक गाने में शाहरुख का सिम्पल और हैंडसम लुक देखा जा सकता है। टीजर में SRK के एक लुक में उनको पूरी तरह से पट्टियों से ढका हुआ दिखाया है। टीजर में एक छोटी सी झलक में किंग खान आर्मी ऑफिसर भी नजर आ रहे हैं। एक लुक में जहां वह फाइरिंग कर रहे है तो एक अन्य में उनके माथे पर आधे चेहरे पर पट्टी बंधी नजर आ रही है। टीजर के आखिर में शाहरुख को गंजा दिखाया है। इस लुक को देखने के बाद कई खौफ में आ गए हैं। अपना बाल्ड लुक दिखाने के बाद शाहरुख एक धांसू डायलॉग बोलते हैं- 'जब मैं विलेन बनता हूं ना तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता'।
Jawan के टीजर में दिखा बहुत कुछ
शाहरुख खान की फिल्म जवान के टीजर में बहुत कुछ देखने को मिला है। इसमें शाहरुख को अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। कभी वे ताबड़तोड़ एक्शन कर रहे हैं तो कभी गाना गाते दिख रहे है। इतना ही नहीं वह अपने लुक से खौफ भी पैदा करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा को भी एक्शन मोड में देखा जा सकता है। वहीं, विलेन बने विजय सेतुपति का डरावना अंदाज भी दिखाई दे रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो कर रही हैं। टीजर में दीपिका को साड़ी पहने स्टंट करते देखा जा सकता है। वहीं, टीजर में रिद्धी डोगरा, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि भी एक्शन मोड में दिख रही है।
7 सितंबर को रिलीज होगी शाहरुख खान की जवान
साउथ के डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की टीजर देखने के बाद फैन्स का कहना है कि यह पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी। आपको बता दें कि इस साल आई शाहरुख की पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया और करीब 1050 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें...
कौन है सबसे ज्यादा FLOP देने वाला एक्टर, लिस्ट में अक्षय-गोविंदा भी
कौन है वो एक्टर जिसने 1 साल में दी 25 HIT, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड