
एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा बेबाक रहे हैं। रविवार को उन्होंने जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और निर्देशक नितेश तिवारी के साथ दुबई में अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल (Bawaal) का ट्रेलर लॉन्च किया। इवेंट में, वरुण ने अपनी लाइफ के सबसे बड़े "बवाल" के बारे में एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। दिलचस्प बात यह है कि वरुण ने अपने पालतू डॉगी जॉय को अपना सबसे बड़ा बवाल बताया। उन्होंने बताया- मेरे लिए सबसे बड़ा बवाल मेरा डॉगी जॉय होना चाहिए। उसने सबसे ज्यादा बवाल किया मेरी जिंदगी में। वह सुबह 6 बजे उठ जाता है और इसलिए मुझे भी जागना पड़ता है चाहे फिर मैं रात में कितने बजे भी सोया।
वरुण धवन को करना पड़ता है ये काम
वरुण धवन ने बताया कि कभी भी जॉय सूसु कर देगा, पॉटी कर देगा। इसलिए मुझे इसे साफ करने की आदत पड़ गई। मुझे नहीं पता था कि मैं एक्टर बन जाऊंगा, फिल्में करूंगा और यह सब भी करना पड़ेगा। यह सबसे जमीनी एक्सपीरियंस है जो मेरे डॉगी ने मुझे दिया है। आपको बता दें कि वरुण के इंस्टाग्राम पर भी जॉय की ढेर सारी फोटोज देखी जा सकती है। इन फोटोज में जॉय और वरुण काफी मस्ती भरे मूड में भी देखे जा सकते हैं।
बात वरुण धवन की फिल्म बवाल की
वरुण धवन की इस साल रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म बवाल है। डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म वे जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब वरुण-जाह्नवी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म इसी महीन की 21 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में वरुण ने नितेश तिवारी के साथ का करने के एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने कहा- "नितेश सर के साथ काम करना हमेशा मेरी बकेट लिस्ट में था। मुझे अभी भी याद है, मैं अक्सर नितेश सर से कोविड के समय में मेरे साथ एक फिल्म बनाने के लिए कहता था। आखिरकार, 7-8 महीनों के बाद, उनके पास मेरे लिए एक कहानी थी। मुझे पर्सनली लगता है कि यह मेरे बेस्ट किरदारों में से एक है। यह रियल में सबसे करीब है।"
ये भी पढ़ें...
कौन है सबसे ज्यादा FLOP देने वाला एक्टर, लिस्ट में अक्षय-गोविंदा भी
कौन है वो एक्टर जिसने 1 साल में दी 25 HIT, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड
कौन है आदिपुरुष का कुंभकर्ण जो रोज खाता है 20 रोटी-25 अंडे, गजब का वजन