इतिहास को गलत तरीके से पेश करने पर मचेगा 'बवाल' ! वरुण धवन और जान्हवी कपूर की मूवी का देखें दमदार ट्रेलर

प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर 'बवाल' का ट्रेलर शेयर किया है। अपने ट्वीट में लिखा , "प्यार से बवाल तक की जर्नी ! साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और नितेश तिवारी के डायरेक्शन वाली मूवी बवाल 21 जुलाई को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार।

Rupesh Sahu | Published : Jul 9, 2023 1:01 PM IST / Updated: Jul 09 2023, 08:48 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क : 'बवाल' ( Bawaal ) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म मेकर ने दुबई में एक खास इवेंट में ट्रेलर को अन्वील किया है । इसमें 'बवाल' एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर (  Varun Dhawan, Janhvi Kapoor )  भी मौजूद रहे । नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के ओटीटी रिलीज से पहले, 'बवाल' का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

'बवाल' का ट्रेलर आउट

प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर 'बवाल' का ट्रेलर शेयर किया है। ओटीटी की टॉप कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा था, "प्यार से बवाल तक की जर्नी ! साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और नितेश तिवारी के डायरेक्श वाली मूवी बवाल 21 जुलाई को स्ट्रीमिंग के लिए तैयार।

 

 

वरुण धवन- जान्हवी कपूर की मूवी की डिटेल

बवाल का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है । काफी सोच विचार के बाद, यह फिल्म अब 21 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म, प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी । 'बवाल' का प्रीमियर पेरिस के रेपोटेड सैले गुस्ताव-एफिल थिएटर ( Salle Gustave-Eiffel Theatre in Paris) में होगा। यह पहली भारतीय फिल्म है जो इस थिएटर में रिलीज होगी ।

इस मुद्दे पर मचा बवाल

फिल्म में वरुण धवन एक हिस्ट्री टीचर की भूमिका निभा रहे हैं । जो छात्रों को गलत इतिहास पढ़ाता है, इसके बाद भारी 'बवाल' बनता है। जान्हवी कपूर और वरुण पहली बार प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए एक साथ आए हैं ।

 

 

हाल ही में रिलीज हुआ बवाल का टीज़र

हाल ही में बवाल का टीज़र रिलीज़ किया गया था । इसमें गैस चैंबर, नाज़ी जर्मनी और होलोकॉस्ट की के सीन ने दर्शकों को अट्रेक्ट किया था । टीज़र के लास्ट पार्ट में जान्हवी और वरुण के किरदार एक-दूसरे को कॉल कर रहे होते हैं, लेकिन इस बीच काफी भीड़ होने की वजह दोनों अलग हो जाते हैं। इस भीड़ को यहूदियों की तरह दिखाया गया है, वहीं ये जगह नाजी जर्मनी में एक गैस चैंबर की तरह दिखती है।

ये भी पढ़ें-

सलमान खान को सुपरस्टार बनाने वाले राजश्री प्रोडक्शन की हो गई थी ऐसी हालत, बस इस एक फिल्म ने चुका दिया पूरा कर्ज

Share this article
click me!