Jawan का प्रीव्यू रिलीज होते ही चर्चा में बना हुआ है। लोगों का कहना है कि एटली ने इस फिल्म को कई हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से कॉपी किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) का प्रीव्यू हाल ही में रिलीज किया गया है। यह प्रीव्यू सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। वहीं लोग भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसकी कमी निकाल रहे हैं और इसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
क्या शाहरुख ने वाकई अपने लुक को किया है कॉपी
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 'जवान' के सीन्स को दूसरी फिल्मों से कॉपी किया गया है। लोगों का यह तक कहना है कि इसे एटली ने इसे साउथ और हॉलीवुड फिल्मों से चुराया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं, जहां शाहरुख के लुक को हॉलीवुड की कॉपी बताया जा रहा है।
ट्रोलर्स का कहना है कि शाहरुख का मास्क लगाने वाला लुक अपरिचित की कॉपी है। वहीं शाहरुख के मुंह पर पट्टियां बांधने के लुक को हॉलीवुड फिल्म डार्क नाईट की कॉपी बताया गया है।
7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'जवान'
आपको बता दें एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' में शाहरुख के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धी डोगरा भी दिखाई देंगी। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी।
और पढ़ें..
Jawan टीजर में दिखे शाहरुख खान के 7 डिफरेंट लुक, 1 अवतार देखते ही खड़े हुए रोंगटे