अरशद वारसी ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का काला सच, स्टार किड्स पर साधा सीधा निशाना

अरशद वारसी ने हाल ही में बॉलीवुड में बढ़ते नेपोटिस्म के बारे में बात की और स्टार किड्स और आम लोगों के बीच का अंतर बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस कल्चर को दुखद बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए अपनी राय रखी। अरशद ने कहा कि आज कल स्टार किड्स को लगचा है कि इंडस्ट्री में उनकी एंट्री काफी आसानी से हो जाएगी। वहीं आम लोग इंडस्ट्री में एंट्री पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। इसके साथ ही अरशद ने जया (Jaya Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शुक्रिया अदा भी किया।

हर सुबह जया-अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा करते हैं अर्शद

Latest Videos

अर्शद ने कहा, 'यह दुखद बात है, लेकिन आप इसमें क्या कर सकते हैं? एक्टर्स का एक तय वर्ग है। ऐसे में उन लोगों को कई खास अधिकार दिए जाते हैं। जी हां, मैं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बच्चों की बात कर रहा हूं, लेकिन इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग भी हैं जो इंडस्ट्री से जुड़े नहीं हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं। मैं शिकायत नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे इस इंडस्ट्री ने बहुत कुछ दिया है। मैं सचमुच हर सुबह जॉय ऑगस्टीन, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन को शुक्रिया कहता हूं, क्योंकि उनकी वजह से मुझे बहुत कुछ मिला है। इसलिए इंडस्ट्री के खिलाफ कुछ भी नहीं कहूंगा, लेकिन यह सब उनके नार्म हैं।'

अरशद ने बताई इंडस्ट्री की सच्चाई

अरशद ने आगे कहा, 'मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं। दुखद बाद यह है कि मैं शायद अपने बच्चों के साथ भी वही चीजें करूंगा। हालांकि, यह बहुत मुश्किल होता है। हमारे आसपास ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्हें हिट देने के लिए कई मौके मिलते हैं। जबकि कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें उनकी तुलना में इतने मौके नहीं मिलते हैं। आप एक फ्लॉप देते हैं और आप बर्बाद हो जाते हैं। उसके बाद आपको वापस आने के लिए फिर से शुरुआत से स्ट्रगल करना पड़ता है। यह बहुत दुखद है।'

और पढ़ें..

'जवान' के प्रीव्यू की खुल गई पूरी पोल पट्टी: लोगों ने लगाए सीन कॉपी करने का इल्जाम, मीम्स भी होने लगे वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...