क्या 'जवान' में शाहरुख खान की मां के रोल में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण? जानिए क्या है पूरा मामला

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू देखने के बाद लोग फिल्म को लेकर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं लोग दीपिका पादुकोण के कैमियो को भी डिकोड करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'जवान' (Jawan) का हाल ही में प्रीव्यू रिलीज किया गया है। जब से यह प्रीव्यू रिलीज हुआ है, तब से यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं फैंस फिल्म की स्टोरी को डिकोड करने में लगे हुए हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री वाले सीन ने फैंस की एक्साइटमेंट बड़ा दी है। लोग फिल्म में दीपिका पादुकोण के रोल को लेकर भी कई सारे कयास लगा रहे हैं।

क्या दीपिका निभा रही हैं शाहरुख खान की मां का किरदार

Latest Videos

'जवान' के प्रीव्यू क्लिप में दीपिका बारिश में साड़ी पहनकर फाइट करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन इतनी सी क्लिप को देखकर फैंस उनके किरदार को डीकोड करने में लगे हुए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर तरह-तरह से कयास लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म में दीपिका, शाहरुख खान की मां के किरदार में नजर आएंगी।

जहां एक यूजर ने लिखा, 'दीपिका ने शाहरुख को जेल में जन्म दिया? (क्या वो उनकी मां का किरदार निभा रही हैं)। दूसरे यूजर ने लिखा, 'दीपिका का कैमियो शाहरुख की मां?' तीसरे यूजर ने फिल्म की पूरी कहानी बताते हुए लिखा, 'मुझे पता है कि जवान में क्या होगा, दीपिका वो मां होंगी जिस पर विजय के किरदार ने गलत आरोप लगाया था और वो जेल में शाहरुख को जन्म देगी और वहीं मर जाएगी। इसके बाद शाहरुख की परवरिश महिलाओं के बीच जेल में होगी। वो तब तक मासूम रहेगा, जब तक उन्हें अपनी मां का सच पता नहीं चलता है।' वहीं चौथे ने लिखा, ‘यार दीपिका उनकी मां हो सकती हैं, यह उनका कैमियो है और नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं।’

 

 

 

एटली के निर्देशन में बनी है 'जवान'

अब यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि दीपिका इसमें किस रोल में नजर आएंगी। एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' में शाहरुख के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी दिखाई देंगी।

और पढ़ें..

'जवान' के प्रीव्यू की खुल गई पूरी पोल पट्टी: लोगों ने लगाए सीन कॉपी करने का इल्जाम, मीम्स भी होने लगे वायरल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM