अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर काम कर रहे एक मेकअप मैन पर तेंदुए ने हमला कर दिया था । 27 वर्षीय श्रवण विश्वकर्मा अपनी बाइक पर थे, जब वह तेंदुए से टकरा गई।
एंटरटेनमेंट डेस्क : मुंबई फिल्मसिटी में एक मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने हमला किया है। श्रवण विश्वकर्मा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ-स्टारर बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर काम कर रहे हैं। दरअसल श्रवण अपने दोस्त को शूटिंग लोकेशन से बहर छोड़ने गए थे, वापस लौटते समय उनका सामना तेंदुए से हो गया, फिलहाल उनका इलाज एक हॉस्पिटल में चल रहा है। ये घटना हेलीपैड एरिया के पास हुी है, जहां अक्षय की फिल्म की शूटिंग चल रही है।
मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने किया हमला
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर काम कर रहे एक मेकअप मैन पर तेंदुए ने हमला कर दिया था । 27 वर्षीय श्रवण विश्वकर्मा अपनी बाइक पर थे, जब वह तेंदुए से टकरा गई। उन्होंने आजतक से कहा, 'मैं अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने फिल्मसिटी के गेट तक आया था, जहां शूटिंग चल रही हैं, ये उससे थोड़ा आगे था, इस दौरान एक सुअर सड़क पार कर रहा था । मैंने सोचा कि जल्दी से यहां से निकल जाऊं। मैंने जैसे ही बाइक की स्पीड बढ़ाई तो देखा कि एक तेंदुआ सुअर का शिकार करने उसका पीछा कर रहा है। मेरी बाइक तेंदुए से टकरा गई। इसके बाद मुझे बस इतना याद है कि मैं बाइक से गिर गया था और तेंदुआ मेरे आसपास घूम रहा था, फिर मुझे कुछ याद नहीं है। मैं बेहोश हो गया था। इसके शायद यहां मौजूद कुछ लोगों ने मुझे डॉक्टर के पास पहुंचाया।” तकरीबन 12 साल से काम कर रहे श्रवण का कहना है कि प्रोडक्शन हाउस उनके इलाज का खर्चा उठा रहा है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के प्रेसिडेंट ने सरकार से की मांग
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के प्रेसीडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया है। उन्होंने आज तक से बात करते हुए कहा, “मामला काफी गंभीर हैं, इसे मैंने सीएम को भी टैग किया है और उन्हें बताया है कि ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के प्रेसिडेंट के तौर पर मैं यह जानना चाहता हूं कि फिल्म सिटी, जहां हजारों शूट होते हैं, में बार-बार आने वाले तेंदुए से सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा, मैं चाहता हूं कि सरकार इस मामले पर ध्यान दे।"
सुरेश ने आगे कहा, 'तीन सौ एकड़ में फिल्मसिटी बनाई गई है। रात के समय यहां घूमने जाएं तो स्ट्रीट लाइट तक की सुविधा नहीं है। रोशनी भी नहीं रहती है, इस वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।