RK स्टूडियो के बाद राज कपूर का बंगला भी बिका, 100 करोड़ में सौदा कर 5 गुना रेवेन्यू बटोरेंगे खरीदार

Published : Feb 17, 2023, 07:51 PM IST
Raj Kapoor Chembur Bungalow

सार

जिस गोदरेज प्रॉपर्टीज ने राज कपूर का स्टूडियो यानी आरके स्टूडियो खरीदा था। अब उन्होंने उनके पुश्तैनी बंगले को भी खरीद लिया है, जो चेम्बूर में ही स्थित है। इस प्रॉपर्टी से डेवलपर्स 500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू पाने की उम्मीद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत शो अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) का बंगला गोदरेज प्रॉपर्टीज को बेच दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मुंबई के चेम्बूर इलाके में स्थित यह बंगला लगभग एक एकड़ में फैला हुआ है और इसके लिए खरीदार ने 100 करोड़ रुपए चुकाए हैं। खास बात यह है कि जिस उद्देश्य से गोदरेज प्रॉपर्टीज ने यह बंगला खरीदा है, उससे उन्हें कीमत से 5 गुना का फायदा होगा।

500 करोड़ का रेवेन्यू बटोरेंगे डेवलपर्स

बताया जा रहा है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज का यहां प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लाने का प्लान है। गोदरेज प्रॉपर्टीज की एग्जीक्यूटिव चेयर पर्सन पिरोज्षा गोदरेज ने एक बातचीत में कहा, "जमीन एक एकड़ में फैली हुई है। हम इस प्रोजेक्ट से लगभग 500 करोड़ रुपए के रेवेन्यू की उम्मीद कर रहे हैं।"

TISS के नजदीक है राज कपूर का बंगला

राज कपूर का यह बंगला (जो अब बिक गया है) चेम्बूर के देवनार रोड पर स्थित है। यह टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के नजदीक है। इसे चेम्बूर के सबसे अच्छे आवासीय इलाकों में गिना जाता है। यह जमीन डेवलपर्स ने राज कपूर के कानूनी वारिसों से खरीदी है।

रणधीर कपूर ने दिया सौदे पर बयान

राज कपूर के बड़े बेटे और अभिनेता रणधीर कपूर ने अपने एक बयान में कहा, "चेम्बूर की इस प्रॉपर्टी का हमारे लिए काफी महत्व रहा है। यही से आरके स्टूडियो को ऑपरेट किया जाता था। हम गोदरेज प्रॉपर्टीज द्वारा इस जगह के लिए एक नया चैप्टर लिखने और यहां के समृद्ध इतिहास पर निर्माण को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।"

2019 में बिका था आरके स्टूडियो

बता दें कि मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आरके स्टूडियो खरीदा था, जो 2.2 एकड़ में फैला हुआ था। चेम्बूर स्थित इस स्टूडियो के लिए डेवलपर्स ने लगभग 180 करोड़ रुपए चुकाए थे। जब यह स्टूडियो बिका था तो राज कपूर की पोती और रणधीर कपूर की बेटी करीना कपूर ने कहा था, "आरके की विरासत को पहले ही करिश्मा और मेरी जैसी लड़कियों के रूप में आगे बढ़ाया जा चुका है। अब हमारे पास रणबीर (कपूर) है और उम्मीद है कि हमारे बच्चे भी इसे आगे बढ़ाएंगे।"

और पढ़ें…

कार्तिक आर्यन ने क्यों लौटा दी 'शहजादा' के प्रोड्यूसर्स को फीस, एक्टर ने खुद खोला इसका राज

कौन यह एक्ट्रेस, जो तुनिशा शर्मा की मौत के डेढ़ महीने बाद 'अली बाबा' में मरियम बनकर आएगी नजर

जिसे 14 दिन पहले भाई बताया, उसी से शादी कर फंसी स्वरा भास्कर, लोग ले रहे ऐसे मजे

11 साल में कार्तिक आर्यन ने किया 12 फिल्मों में काम, बड़े पर्दे पर आधी ही रहीं HIT

PREV

Recommended Stories

Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल
शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग