पहले सुहागरात फिर शादी, Rakhi Sawant ने आदिल दुर्रानी पर साधा निशाना, पीएम मोदी को कहा थैंक्स

राखी सावंत ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए शादी से पहले सुहागरात की बात कहकर सुर्खियां बटोरी हैं ।  इससे पहले राखी सावंत ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए तीन तलाक खत्म करने को लेकर थैंक्स कियाा था ।  

Rupesh Sahu | Published : Feb 17, 2023 1:32 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस राखी सावंत के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ समय पहले उन्होंने खुशी- खुशी आदिल दुर्रानी के साथ अपनी शादी का ऐलान किया था । हालांकि इसके बाद से ही उनका पति के साथ विवाद चल रहा है। राखी ने आदिल पर धोखा देने का भी आरोप लगाया है, वहीं उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके बाद आदिल अब ज्यूडीशल कस्टडी में भेज दिए गए हैं। वहीं राखी सावंत ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए शादी से पहले सुहागरात की बात कहकर सुर्खियां बटोरी हैं.

पहले सुहागरात फिर शादी

वायरल वीडियो में राखी सावंत कह रहीं हैं कि ' कोर्ट से राखी को न्याय नहीं मिला, बल्कि एक आम भारतीय पीड़ित महिला को इंसाफ मिला है, पहले शादी होती है और फिर सुहागरात होती है, लेकिन इस केस में पहले सुहागरात हुई फिर शादी हुई, इसका अर्थ ये है कि पहले आरोपी को पुलिस कस्टडी मिलती थी, फिर ज्यूडीशियल कस्टडी मिलती है, लेकिन यहां पर पहले ज्यूडीशियल कस्टडी मिली। वहीं अब आदिल को पुलिस कस्टडी मिली है।'

 

 

 

वकील के छू लिए पैर

राखी सावंत ने बताया 'पुलिस कस्टडी मिलना बेहद जरूरी था, हम शुरु इसकी कोशिश कर रहे थे, हमारे वीकल साहब को बहुत थैंक्स( इस दौरान राखी ने वकीर के पैर छु लिए) आपको बताएं कि कोर्ट ने आदिल को 20 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में दिया है।

 

 

 

पीएम मोदी को कहा थैंक्स

इससे पहले राखी सावंत ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए तीन तलाक खत्म करने को लेकर थैंक्स कहा था। सावंत ने कहा था कि आदिल ने उनसे रजिस्टर्ड मैरिज की है, वह इस्मालिक तौर तरीके से चाहें भी तो मैं उन्हें तलाक नहीं दूंगी । राखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन तलाक कानून भारत में लागू करने के लिए थैंक्स किया है । राखी ने आगे कहा कि उन्हें बिल्कुल आभास नहीं था कि ये कानून एक दिन उनके काम आ सकता है।

 

Share this article
click me!