जिसे 14 दिन पहले भाई बताया, उसी से शादी कर फंसी स्वरा भास्कर, लोग ले रहे ऐसे मजे

स्वरा भास्कर ने यह खुलासा कर सबको चौंका दिया कि उन्होंने फहाद अहमद से शादी कर ली है। फहाद अहमद वही समाजवादी नेता हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले तक स्वरा भाई कहकर बुला रही थीं। इंटरनेट यूजर्स कथित भाई से शादी के लिए उन्हें निशाने पर ले रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एलान किया कि वे समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmed) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। लेकिन यह एलान करते ही वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गई हैं। दरअसल, स्वरा की एक कुछ दिन पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने फहाद को भाई कहकर संबोधित किया था और अब उसी शख्स से उनका शादी करना लोगों को रास नहीं आ रहा है। वे तरह-तरह के कमेंट कर स्वरा के मजे ले रहे हैं।

14 दिन पहले ही कहा था भाई

Latest Videos

दरअसल, शादी के 14 दिन पहले स्वरा ने फहाद अहमद को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी और अपनी पोस्ट में उन्हें भाई कहा था। स्वरा ने लिखा था, "जन्मदिन मुबारक हो फहाद मियां। भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे। खुश रहो, आबाद रहो। उम्र हो रही है, अब शादी कर लो। आपका जन्मदिन बेहतरीन हो और पूरा साल शानदार रहे दोस्त।"स्वरा की इस पोस्ट पर फहाद ने उनका शुक्रिया अदा किया था और लिखा था, "शुक्रिया जर्रानवाजी का दोस्त। भाई के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े हैं, वो तो बरकरार रहना जरूरी है। और हां तुमने वादा किया था कि तुम मेरी शादी में आओगे...तो वक्त निकालो...लड़की मैंने ढूंढ ली है।"

इंटरनेट यूजर्स ने लिए ऐसे लिए मजे

इंटरनेट यूजर्स स्वरा के इसी ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझा कर रहे हैं और उनके मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "स्वरा भास्कर ने 2 फ़रवरी को फहाद को भाई बोलकर जन्मदिन की बधाई दी थी। स्वरा भास्कर ने 16 फ़रवरी को फहाद को अपना शौहर बना लिया। जिसे भाई बोलती थी, उससे ही स्वरा भास्कर ने शादी की है। शादी की बधाई।"

एक यूजर का ट्वीट है, "स्वरा भास्कर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' से प्रेरित हैं। अपने ही भाई से शादी कर ली।"

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ओ भाई। गजब झोल है। स्वरा भास्कर ने फहाद ज़रार अहममद से शादी कर ली, जिन्हें कभी उन्होंने भाई कहा था।"

एक यूजर ने का ट्वीट है, "स्वरा भास्कर अहमद खातून को भाई से निकाह मुबारक हो।"

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "पहले भाई, फिर जान। यही तो खूबसूरती है अहले ईमान की। अब समझ में आया कि स्वरा अर्बन नक्सल की हिमायती क्यों थी। एंटी नेशनल का सपोर्ट करती थी।"

एक यूजर ने लिखा है, "कुछ भी कहो भाई-बहन के कॉन्फिडेंस को मानना पड़ेगा।"

 

एक यूजर का कमेंट है, "स्वरा चाहती तो शादी करके किसी हिंदू का जीवन बर्बाद कर सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। भैया से सैंया का सफ़र मुबारक।"

दिसंबर 2019 में पहली बार मिले थे

स्वरा भास्कर ने 16 फ़रवरी को फहाद अहमद से कोर्ट में शादी की और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ साझा की थी। उनके मुताबिक़, फहाद से उनकी पहली मुलाक़ात दिसंबर 2019 में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हुई थी। दोनों दोस्त बनें और फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

और पढ़ें …

11 साल में कार्तिक आर्यन ने किया 12 फिल्मों में काम, बड़े पर्दे पर आधी ही रहीं HIT

कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' ने रिलीज से पहले ही लूटा बॉक्स ऑफिस का ताज, कर ली इतनी कमाई

करियर के पीक पर भी मां का रोल करने से नहीं कतराई ये 11 एक्ट्रेस, एक का बेटा तो 36 साल बड़ा सुपरस्टार बना था

सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन के बाद बॉयफ्रेंड के साथ Cozi हुईं भूमि पेडणेकर, वीडियो हो रहा वायरल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा