
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) जब से रिलीज हुई है, तभी से इसने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है। फिल्म के कलेक्शन में भी हर दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पठान डे सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने आज यानी 17 फरवरी को दर्शकों को तोहफा दिया है। इस दिन फिल्म को 110 रुपए में देखा जा सकेगा। वहीं, सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कहीं पठान के मेकर्स का चाल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) पर भारी ना पड़ जाए, क्योंकि उनकी मूवी भी आज यानी 17 फरवरी को ही रिलीज हुई है। बता दें कि कार्तिक अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और उन्हें उम्मीद है कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेंगी और लोगों को पसंद आएंगे।
200-300 रुपए तक में मिलेगा शहजादा का टिकिट
रिपोर्ट्स की मानें तो पठान के मेकर्स द्वारा फिल्म की टिकिट प्राइज कम करने का जो फैसला लिया है, वो कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा पर जबरदस्त असर डालेगा। दरअसल, कार्तिक की मूवी का टिकिट 200-300 रुपए में मिलेगा और पठान का 110 रुपए हैं। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि इससे दर्शक बंट सकते हैं और शहजादा की कमाई पर असर पड़ सकता है। आपको बता दें कि शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है, जो 2020 में आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। वहीं, बात शहजादा की करें तो इसमें कार्तिक के साथ कृति सेनन, परेश रावल, राजपाल यादव, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय लीड रोल में हैं। 85 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है।
970 करोड़ कमा चुकी पठान
आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म इंडिया के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने इंडिया में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 970 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि इस वीकेंड 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो हैं।
ये भी पढ़ें..
अपने दम पर सिर्फ 1 HIT दे पाई कृति सेनन, जानें 9 साल के करियर में की 11 फिल्मों का BOX OFFICE हाल
PHOTOS: समुंदर किनारे बोल्ड हुई छोटी सरदारनी की हीरोइन, लाल बिकिनी में ढाया कहर तो मचा बवाल
क्यों मेकर्स ने Dhoom में अभिषेक-जॉन की जगह इन पर खर्च किया ज्यादा पैसा, 19 साल बाद हुआ खुलासा
DISASTER होते-होते बची थी सलमान-माधुरी की ये फिल्म, 1 शख्स की सलाह ने बचाया था मेकर्स को बर्बादी से
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।