- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अपने दम पर सिर्फ 1 HIT दे पाई कृति सेनन, जानें 9 साल के करियर में की 11 फिल्मों का BOX OFFICE हाल
अपने दम पर सिर्फ 1 HIT दे पाई कृति सेनन, जानें 9 साल के करियर में की 11 फिल्मों का BOX OFFICE हाल
एंटरेटेनमेंट डेस्क. कृति सेनन की फिल्म शहजादा शुक्रवार को रिलीज हुई। रोहित धवन की इस फिल्म में कृति के साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में है। बता दें कि कृति ने अपने 9 साल के फिल्मी करियर में अपने दम पर सिर्फ एक हिट फिल्म दी। पढ़ें उनके करियर के बारे में…

कृति सेनन ने यूं तो साउथ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था लेकिन उनकी पहली बॉलीवुड फिल्मों हीरोपंती थी। इस फिल्म में उनके हीरो टाइगर श्रॉफ थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। शबीर खान ने इस फिल्म को 25 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72.6 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म 2014 में आई थी।
2015 में कृति सेनन मल्टी स्टारर फिल्म दिलवाले में नजर आईं। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन भी थी। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म को 75 करोड़ रुपए में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया और करीब 376.85 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
2017 में कृति सेनन की दो फिल्में राब्ता और बरेली की बर्फी आई। फिल्म राब्ता में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुर तरह से फ्लॉप साबित हुई। दिनेश विजान ने इस फिल्म को 45 करोड़ के बजट में बनाया था इसने 33 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म बरेली की बर्फी हिट रही। फिल्म को 20 करोड़ ने बजट में बनाया गया था और इसने 58,75 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना और राज कुमार राव थे।
कृति सेनन की 2019 में 4 फिल्में लुका छिपी, अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4 और पानीपत रिलीज हुई। इसमें से लुका छिपी और हाउसफुल हिट रही बाकी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। अर्जुन पटियाला ने 9.62 करोड़ और पानीपत ने 49 करोड़ कमाए थे।
लक्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छिपी में कृति सेनन के साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128.6 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, हाउसफुल 4 मल्टी स्टारर फिल्म थी। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल आदि थे। 75 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 296 करोड़ का कारोबार किया था।
2021 में मिमी कृति सेनन की एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसे उन्होंने अपने दम पर हिट किया था और इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। लक्ष्मण उतेकर ने इसे 20 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, राज कुमार राव के साथ वाली फिल्म हम दो हमारे दो कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला।
2022 में उनकी दो फिल्म बच्चन पांडे और भेड़िया आई और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फरहाद सामजी की फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार लीड रोल में थे। फिल्म का बजट 130 करोड़ था और इसने 75 करोड़ ही कमाए थे। वहीं, वरुण धवन के साथ वाली डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया को 60 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 90 करोड़ का कारोबार किया था।
कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म शहजादा, आदिपुरुष और गणपत है। शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और इसके डायरेक्टर रोहित धवन हैं। 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें..
PHOTOS: समुंदर किनारे बोल्ड हुई छोटी सरदारनी की हीरोइन, लाल बिकिनी में ढाया कहर तो मचा बवाल
क्यों मेकर्स ने Dhoom में अभिषेक-जॉन की जगह इन पर खर्च किया ज्यादा पैसा, 19 साल बाद हुआ खुलासा
DISASTER होते-होते बची थी सलमान-माधुरी की ये फिल्म, 1 शख्स की सलाह ने बचाया था मेकर्स को बर्बादी से
Agneepath @ 33 : इसलिए ठूसी गई थी अमिताभ बच्चन के मुंह में रुई, एक्ट्रेस संग बेड सीन से किया था मना
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।