- Home
- Entertianment
- Bollywood
- क्यों मेकर्स ने Dhoom में अभिषेक-जॉन की जगह इन पर खर्च किया ज्यादा पैसा, 19 साल बाद हुआ खुलासा
क्यों मेकर्स ने Dhoom में अभिषेक-जॉन की जगह इन पर खर्च किया ज्यादा पैसा, 19 साल बाद हुआ खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि नेटफ्लिक्स पर हाल ही में स्ट्रीम हुआ नया शो द रोमांटिक्स में यशराज फिल्म्स के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने फिल्म धूम से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए, जिन्हें सुनने के बाद लोग चौंके बिना नहीं रह पाए।
नया शो द रोमांटिक्स यश चोपड़ा की विरासत के बारे में इसलिए उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने इसमें कई खुलासे किए। हालांकि, आदित्य सालों बाद कैमरे के सामने आए हैं। इसी में उन्होंने फिल्म धूम से जुड़े कुछ फैक्ट्स शेयर किए।
अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसमें ईशा देओल और रीमा सेन भी लीड रोल में थी। आदित्य चोपड़ा ने खुलासा किया है कि फिल्मों में हॉट व्हील्स की कीमत लीड स्टार कास्ट से कहीं ज्यादा थी।
आदित्य चोपड़ा ने कहा- हिंदी फिल्मों के तीन पिलर होते है, जिसके लिए हर कोई कहता है कि इसके बिना आप कुछ नहीं कर सकते और वो है ड्रामा, इमोशन और रोमांस। मैंने कहा कि मैं इन तीन पिलर्स को हटाने जा रहा हूं और देखिए क्या होता है। धूम के साथ मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जिसमें मैं मनमोहन देसाई और माइकल बे को जोड़ना चाहता था।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- धूम में मैंने अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा की तुलना में बाइक पर अधिक पैसा खर्च किया। और रिजल्ट सबके सामने है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई।
इसी शो में आदित्य चोपड़ा ने अपने भाई उदय चोपड़ा के फ्लॉप करियर को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया- मेरा भाई एक एक्टर है लेकिन वो बहुत सफल नहीं हो पाया। वो बिग फिल्में बनाने वाला मेकर का बेटा है, जिसने न्यूकमर्स को लॉन्च किया, स्टार बनाया लेकिन हम उदय को स्टार नहीं बना पाए।
ये भी पढ़ें..
DISASTER होते-होते बची थी सलमान-माधुरी की ये फिल्म, 1 शख्स की सलाह ने बचाया था मेकर्स को बर्बादी से
Agneepath @ 33 : इसलिए ठूसी गई थी अमिताभ बच्चन के मुंह में रुई, एक्ट्रेस संग बेड सीन से किया था मना
बॉलीवुड का FLOP डायरेक्टर, 30 साल के करियर में बनाई 11 फिल्में, 2 को छोड़ सभी BOX OFFICE पर ढेर
कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों