ट्विंकल खन्ना ने शादी के 22 साल बाद किया मास्टर्स, पति अक्षय कुमार ने तारीफ में कही यह बात

Published : Jan 17, 2024, 10:32 AM IST
Akshay Kumar Twinkle Khanna

सार

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मास्टर्स की डिग्री हासिल कर ली है। अक्षय ने इस खास मौके पर ट्विंकल खन्ना के साथ फोटो शेयर की और उनको जमकर बधाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की पत्नी और मशहूर राइटर ट्विंकल खन्ना ने 50 साल की उम्र में मास्टर्स किया है। ऐसे में अक्षय की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विंकल की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो शेयर कर उन्हें जमकर बधाई दी और उन्हें 'सुपरवुमन' बताया। इसके साथ ही अक्षय ने ट्विंकल के डेडिकेशन की भी तारीफ की है। इसमें ट्विंकल ने ग्रीन कलर की साड़ी और उसके साथ ग्रेजुएशन गाउन पहना हुआ है। ट्विंकल खन्ना ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मास्टर्स की डिग्री हासिल कर ली है।

अक्षय कुमार ने लिखा पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए इमोशनल पोस्ट

अक्षय ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'दो साल पहले, जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहती हो, तो मुझे हैरानी हुई कि क्या सच में आप इसे लेकर सीरियस हो? लेकिन जिस दिन मैंने देखा कि आप इतनी कड़ी मेहनत कर रही हो। घर और करियर के साथ-साथ मुझे और पूरी स्टूडेंट लाइफ भी जी रही हो, तो मुझे आश्चर्य हुआ। मुझे पता था कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी की है। आज आपके ग्रेजुएशन पर, मैं भी सोचता हूं कि काश मैंने थोड़ी और पढ़ाई की होती, ताकि मेरे पास भी इतने ज्यादा शब्द होते कि मैं आपको बता पाता कि मुझे आप पर कितना गर्व है टीना। बधाई हो और मेरा सारा प्यार।' इसके साथ ही ट्विंकल ने भी अपने ग्रेजुएशन डे का वीडियो शेयर किया है।

 

अक्षय कुमार ने कही थी यह बात

2022 में, ट्विंकल ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के गोल्डस्मिथ्स में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की शुरुआत की थी। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'लोग अपने बच्चों को कॉलेज छोड़ने जाते हैं। मैं अपनी पत्नी को लंदन यूनिवर्सिटी छोड़ने जा रहा हूं, क्योंकि वह फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स करने जा रही है।' वहीं ट्विंकल ने सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबें लिखी हैं, 'मिसेज फनीबोन्स', 'पजामा' आर 'फॉरगिविंग और द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद'। हाल ही में, उन्होंने अपनी चौथी किताब, 'वेलकम टू पैराडाइज़' भी लिखी है।

और पढ़ें..

Ayodhya Ram Mandir: रामायण के राम-सीता और लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या, करने एक खास काम

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी