Selfiee: फिल्मों के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं अक्षय कुमार? जानिए खुद सुपरस्टार ने क्या कहा?

Published : Jan 22, 2023, 07:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया। इस मौके अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा, डायना पेंटी समेत पूरी टीम वहां मौजूद रही। अक्षय ने इस दौरान अपनी फीस पर भी रिएक्शन दिया। 

PREV
17

दरअसल, जब एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से पूछा कि जब उनके बारे में छपता है कि वे एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए, 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं तो उन्हें कैसा लगता है? तो अक्षय कुमार ने मजेदार रिएक्शन दिया। 

27

अक्षय ने कहा, "मेरा बढ़िया रिएक्शन रह्हता है। तेरा क्या रिएक्शन रहता है। तूने बताया था कि तेरी शेरवानी में परेशानी हुई, तुझे कैसा लगा था।"

37

अक्षय ने आगे कहा, "अच्छा लगता है ना। और लगना भी चाहिए। क्योंकि पॉजिटिव बाते हैं ना।"

47

ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान इमरान हाशमी ने इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर क्यों हिंदी फिल्म मेकर्स मल्टीस्टारर फ़िल्में ज्यादा नहीं बनाते हैं। 

57

उन्होंने कहा, "मेरे लिए सिर्फ कंटेंट मायने रखता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि फिल सोलो हीरो है, टू हीरो है या थ्री हीरो है। मैं नहीं जानता कि ज्यादा मल्टीस्टारर फ़िल्में क्यों नहीं बन रही हैं।  बन रही हैं, लेकिन और बनना चाहिए। क्योंकि अगर आप पिछले दो तीन साल का ट्रेंड देखें तो ऐसी फ़िल्में सफल रही हैं।"

67

सेल्फी एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया है, जो पहले 'गुड न्यूज' और 'जुगजुग जियो' जैसी फिल्में बना चुके हैं। यह फिल्म 24 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

Read more Photos on

Recommended Stories