
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट भी किया, जो रिलीज होने के बाद बड़ी हिट साबित हुईं। ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में..
भाग मिल्खा भाग
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान अख्तर लीड रोल में थे। हालांकि, यह फिल्म सबसे पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वो किसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में काम नहीं करना चाहते, इस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया था। आपको बता दें यह फिल्म मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित थी और सुपरहिट साबित हुई थी।
बाजीगर
साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'बाजीगर' में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म सबसे पहले अक्षय कुमार को ऑफर की गई थी, लेकिन वो विलेन का रोल नहीं निभाना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।
ये भी पढ़ें..
8 से 14 सितंबर तक ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होगी ये 7 शानदार फिल्में-वेब सीरीज
रेस
साल 2008 में आई फिल्म 'रेस' में सैफ अली खान का रोल सबसे पहले अक्षय कुमार को ऑफर किया गया था, लेकिन जब उन्होंने इसे रिजेक्ट किया, तो मेकर्स ने सैफ को इसमें लिया। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी।
सूर्यवंशम
फिल्म 'सूर्यवंशम' साल 1999 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन का भानु प्रताप का रोल सबसे पहले मेकर्स ने अक्षय कुमार को ऑफर किया था, लेकिन वो अपनी उम्र से बड़ा रोल नहीं करना चाहते थे, इस वजह से उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। यह फिल्म थिएटर में फ्लॉप, लेकिन टीवी पर बड़ी हिट साबित हुई थी।
वेलकम बैक
इस लिस्ट में 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'वेलकम बैक' का नाम भी शामिल है। अक्षय कुमार को इस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी, जिसकी वजह से उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
ये भी पढ़ें..
Hrithik Roshan की घपलेबाजी, अपने लुक और शॉर्ट के लिए पापा राकेश रोशन को भी देते हैं चकमा
हॉलीवुड फिल्म
इस लिस्ट में एक हॉलीवुड फिल्म का नाम भी शामिल है। उन्हें ड्वेन जॉनसन के साथ काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। इसके पीछे की उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई थी।